मुजफ्फरपुर पुलिस ने साहेबगंज में पिछले दिनों हुए पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ कांड का खुलासा कर लिया है। फरार दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है दोनों की शिनाख्त बरूराज थाना क्षेत्र के मिठनपुरा का अभिजीत कुमार और मोहम्मदपुर गंज के विशाल कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद किया गया है। उक्त जानकारी एसडीपीओ राजेश शर्मा ने प्रेसवार्ता मे दी है। उन्होंने बताया कि दोनों का अपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। दोनों अपराधियों को जेल भेजने के उपरांत उन सभी कांडों को रिमांड किया जाएगा। वही मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से घायल बरूराज पकड़ी के धीरज मिश्रा का कोई सुराग नहीं। वह कहीं छुप कर निजी अस्पताल में इलाज करवा रहा है।
अपराधियों ने साहेबगंज इलाके में मचा रखा था उत्पात:
एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि साहेबगंज इलाके में इस गिरोह ने उत्पात मचा रखा था। अपराधियों के खिलाफ लूटपाट, छिनतई और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। पिछले दिनोंअपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी से लूटपाट किया था। पूछताछ में अपराधियों ने कहा कि इनके गिरोह में एक और शातिर शामिल हैजिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
रात्रि गश्ती के दौरान थानेदार पर चलाया था गोली:
बीते 12 सितंबर की रात थानेदार अनूप कुमार रात्रि गश्ती कर रहे थे इसी दौरान बाइक पर सवार तीन यूवको को रोका। रुकने के साथ ही थानेदार समेत पुलिस जवानों पर फायरिंग शुरू कर दिया। अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई जिसमें 1 गोली धीरज को लगीघायल हालत में उसके साथ ही उसे लेकर मौके से भाग निकले थे।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏