जिले के सिकंदरपुर में जल्द ही मल्टीपर्पज़ स्टेडियम तैयार करने का काम शुरू होने जा रहा है. इस संबंध में एजेंसी को काम तेजी से करने को कहा गया है. प्रबंध निदेशक के मुताबिक अगले महीने से स्टेडियम का काम शुरू हो जाएगा. स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने कंपनी के पदाधिकारियों और एजेंसी के प्रतिनिधियों के साथ स्टेडियम का निरीक्षण किया. मल्टीपर्पज स्टेडियम बनाने का काम साईं इंजीकॉन कंस्ट्र्क्शन प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है.

इस स्टेडियम के बनने से मुजफ्फरपुर में खेलों संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. युवाओं को विभिन्न खेलों में अपना करियर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे. शहर की जनता को मनोरंजन के लिए मैच देखने की सुविधा मिलेगी. स्टेडियम का निर्माण शहर के विकास की ओर कदम होगा. गौर हो कि इस संबंध में बीते मंगलवार को ही स्मार्ट सिटी कंपनी और साई इजीकॉन में एग्रीमेंट हुआ है. मुजफ्फरपुर में बनाया जाने वाले यह स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.

स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, लॉन टेनिस आदि की सुविधा उपलब्ध होगी. यहां स्विमिंग पुल और स्कवैश कोर्ट की भी सुविधा होगी. सिकंदरपुर स्टेडियम कई वर्षों से अधूरा था. मैदान भी काफी खराब हालत में था. स्मार्ट सिटी परियोजना के चलते अब यहां स्टेडियम तैयार होने से खिलाड़ियों को अभ्यास की सुविधा के साथ बड़े मैचों का आयोजन भी देखने को मिलेगा. इसके लिए हर बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है. स्टेडियम में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी.

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD