हैदराबाद की इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी IJM ने शनिवार को एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने 18 घंटे से भी कम समय में भी 25.54 लेन किलोमीटर (12.77 किलोमीटर) सड़क बना दी। यह निर्माण सोलापुर-बीजपुर के बीच 4 लेन के की नेशनल हाइवे-13 पर हुआ है।

यह सड़क सिर्फ 17 घंटे 45 मिनट में बनाई गई। कंपनी अब अपने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में एंट्री करेगी। भारत में पहली बार किसी नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट को इतनी तेजी से बनाया गया है। यहां तक कि केंद्र सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस बारे में ट्वीट किया।

नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने हाल ही में सोलापुर-विजापुर राजमार्ग पर 4-लेनिंग कार्य के अंतर्गत 25.54 किलोमीटर के सिंगल लेन डांबरीकरण कार्य को 18 घंटे में पूरा किया है, जिसे ‘लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स’ में दर्ज किया जाएगा।’

सोलापुर-विजापुर राजमार्ग के 110 किमी का कार्य प्रगति पर है जो अक्टूबर 2021 तक पूरा हो जाएगा।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD