पांच करोड़ की फिरौती के लिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से अगवा प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) किशन कुमार अग्रवाल (45) को पुलिस ने मोतीपुर के पास से मुक्त कराया है। मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंत कांत और सिटी एसपी प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने मामले में चार शातिर बदमाशों को 40 लाख कैश और आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक एसयूवी गाड़ी भी जब्त की गई है। पकड़े गए अपराधियों को साथ लेकर पुलिस उनके अन्य संदिग्ध ठिकानों को खंगाल रही है। मामले में बड़ा पर्दाफाश होना है। इस कारण से पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। इसमें कुछ सफेदपोश लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
#AD
#AD
सूत्र बताते हैं कि अपहरण कांड की जांच में दो प्रदेशों की पुलिस लगी थी। जैसे ही अपहर्ताओं के मुजफ्फरपुर में होने की सूचना एसएसपी को मिली, तत्काल वे एक्शन में आए। प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद अपहृत को भागलपुर, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में घुमाया। पुलिस इसका सत्यापन कर रही है। बदमाशों के पास से मिले कैश, वाहन व आग्नेयास्त्रों का सत्यापन किया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर जब्त कैश चालीस लाख बताया गया है। सीए किशन कुमार अग्रवाल (45) परिवार के साथ सिलीगुड़ी नगर निगम के 13 नंबर वार्ड स्थित पंजाबीपाड़ा के गुरुनानक सरणी में रहते हैं। बीते मंगलवार की सुबह वह प}ी के साथ मंदिर गए। वहां से लौटने पर मीटिंग में जाने की बात कहकर बाइक से निकले। कुछ देर बाद मोबाइल बंद हो गया। शाम तक बंद मिला। अंत में थाने में शिकायत की गई। पुलिस ने 24 घंटे बाद गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की।
- अपहर्ताओं के पास से हथियार व एसयूवी जब्त, एसएसपी के नेतृत्व वाली टीम कर रही छापेमारी
- बदमाशों ने भागलपुर, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर के कई इलाकों में सीए किशन को घुमाया
पुलिस ने अब तक चार लोगों को पकड़ा है। सत्यापन चल रहा है। कैश, आग्नेयास्त्र व वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस कार्रवाई लगातार चल रही है। रविवार सुबह तक अन्य बदमाशों के पकड़े जाने की संभावना है। इसके बाद पूरे मामले का पटाक्षेप हो जाएगा।
-जयंत कांत, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
पत्नी को किशन के नंबर से आया फिरौती का फोन
सूत्रों के मुताबिक किशन के गायब होने के बाद मंगलवार की शाम से बुधवार की सुबह तक दो बार उनके फोन से पत्नी के मोबाइल पर दो बार फोन आया। पहली बार फोन पर किशन की वापसी के लिए पांच करोड़ की फिरौती मांगी गई। अपहर्ताओं ने दूसरी बार जब किशन के स्वजन को फोन किया तो पुलिस को बताने पर जान से हाथ धोने की धमकी दी।
सीए की है सिलीगुड़ी में कपड़े की दुकान
सिलीगुड़ी के हिलकर्ट रोड पर सीए किशन का दफ्तर है। साथ ही शहर के महावीर स्थान बाजार में उनका कपड़े की दुकान है। परिवार में कुल पांच सदस्य हैं। उनके अलावा वृद्ध मां, प}ी व दो बेटे हैं। बड़ा बेटा ग्यारहवीं तो छोटा आठवीं का छात्र है।
Input : Dainik Jagran