बिहार के मधुबनी जिले की हरलाखी पुलिस ने चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार पर आलू- प्याज फेंकने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यह घटना घटी थी। गिरफ्तार आरोपित की पहचान गंगौर थानाक्षेत्र के राजनंदन यादव (54) के रूप में की गयी है।

nitish kumar  madhubani  potato onion thrower arrested on nitish kumar  bihar assembly elections

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान तीन नवंबर को सूबे के मुख्यमंत्री हरलाखी विधानसभा के गंगौर गांव में सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान आरोपित ने सीएम के मंच की ओर आलू-प्याज फेंकना शुरू किया। सीएम के विशेष सुरक्षा बल में लगे जवानों ने आलू- प्याज को सीएम तक पहुंचने नहीं दिया और फेंकने वाले आरोपित को हिरासत में ले लिया। परंतु सीएम ने मंच से ही आरोपी को छोड़ देने का निर्देश दिया। लेकिन सीएम के कार्यक्रम के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर हरलाखी पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।

एसआई विनय शर्मा ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के लिए न्यायालय भेज दिया गया है।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD