पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन इस समय हत्या के मामले में जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. आनंद मोहन को रिहा करने के लिए लगातार उनके समर्थक आवाज उठा रहे हैं. इस बीच आनंद मोहन कोे लेकर सीएम नीतीश कुमार ने आज बड़ा बयान दिया है.
#AD
#AD
सीएम नीतीश कुमार ने जेल में बंद आनंद मोहन को याद करते हुए कहा कि वे हमारे पुराने साथी हैं. मुझे उनकी चिंता नहीं है यह मत समझिएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे आनन्द मोहन से लगाव है, उनके लिए जितना कुछ हो सकेगा हम करेंगे.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ चीजों में हम लोगों का बहुत नहीं चलता. दरअसल, पटना में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ नेताओं ने नीतीश कुमार के सामने आनंद मोहन का नाम लिया और उनके पक्ष में नारे लगाए. इसके बाद नीतीश ने आनंद मोहन के प्रति अपनी भावनाओं का जिक्र किया.
कार्यक्रम में ‘आनंद मोहन को रिहा करो’ नारा लगाने वाले से सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इसके लिए अलग से कार्यक्रम रखिये. आज महाराणा प्रताप पर ही बात हो तो अच्छा रहेगा.
Input : Live Cities