मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में उर्स मुबारक मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की तथा बिहार में अमन, चैन एवं तरक्की के लिए दुआ मांगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे यहां हर वर्ष आते हैं और सभी से यह प्रार्थना करते हैं कि समाज में ऐसा माहौल बनाएं जिससे प्रेम, सद्भावना और भाईचारा हो। उन्होंने कहा कि हम सब एक दूसरे का सम्मान करें और मिल-जुलकर बिहार और देश की तरक्की में योगदान दें। समाज में शांति का माहौल बना रहे।

इस मौके पर खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधक हजरत मौलाना मिन्हाजउद्दीन कादरी ने मुख्यमंत्री के साथ सूबे के सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए दुआ की। चादरपोशी के पहले मुख्यमंत्री ने खानकाह मुजीबिया के पीर सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह अयातुल्लाह कादरी से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। फुलवारीशरीफ के विधायक श्याम रजक व नगर परिषद के चेयरमैन मो.आफताब आलम सहित कई गणमान्य लोग भी इस मौके पर मौजूद थे।
Input : Dainik Jagran