सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में उम्दा फिल्म सिटी तैयार करने का ऐलान किया है। साथ ही इसके लिए उन्होंने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे के क्षेत्र को सही बताया है। सीएम योगी के इस फैसले से खुश होकर एक्ट्रेस कंगना रनौत और भजन गायक अनुप जलोटा ने उनका तहे दिल से शुक्रियाअदा किया है।

कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा है,’लोगों का मानना है कि भारत में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है। जो कि गलत है. तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने खुद को बेहद अच्छा साबित करते हुए टॉप पोजिशन पर शुमार किया है और अब यहां कि फिल्में कई भाषाओं में रिलीज होती हैं। यहां तक की कई हिंदी फिल्में रामोजी हैदराबाद में शूट की जाती हैं।’

कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए सीएम योगी के फैसले का स्वागत करते हुए लिखा, ‘योगी आदित्यनाथ जी की ओर से किए इस ऐलान की मैं सराहना करती हूं। हमें फिल्म इंडस्ट्री में कई रिफॉर्म्स की जरूरत है। सबसे पहले को हमें एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री की जरूरत है जिसे भारतीय फिल्म उद्योग कहा जाए। हॉलीवुड को भी इससे फायदा मिल सके। एक इंडस्ट्री लेकिन कई फिल्म सिटी।’

Source : News24

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD