कोरोना का खतरा बिहार में तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का कहर बिहार के कई जिलों में फ़ैल चुका है. इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. जहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से 4 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हो गई है.

सीतामढ़ी जिले से मिले 4 मरीज

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 4 नए सीतामढ़ी जिले से सामने आये हैं. प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि झुकती बोखरा इलाके के रहने वाले 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव पाई गई है. जिसमें एक महिला भी शामिल है. 32, 41 और 42 साल के तिन पुरुष पोजिटिव पाए गए हैं. जबकि 38 साल की एक महिला कोरोना पोजिटिव पाई गई है.

पश्चिमी चंपारण में कोरोना की एंट्री

बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पश्चिमी चंपारण जिले से 5 नए मरीज सामने आये हैं. वेस्ट चंपारण जिले के योगापट्टी इलाके के रहने वाले बताये जा रहे हैं. इस इलाके के सनीचरी गांव में 5 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव पाई गई है. जिसमें सभी लोग पुरुष हैं. 27-27 और 35-35 साल के 4 मरीज बल्कि 40 साल का एक मरीज श,मिल है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD