केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2020 की बोर्ड परीक्षा में फिर एक बदलाव किया है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में असफल होनेवाले छात्रों को दोबारा नियमित छात्र के रूप में परीक्षा देने का मौका मिल सकेगा। लेकिन, उनको उसी स्कूल में फिर से एडमिशन लेना होगा, जिस स्कूल में पहले से पढ़ रहे होंगे। सभी विषयों में नियमित होकर फिर से बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। गुरुवार को सीबीएसई ने नया सकरुलर जारी किया है। इसके अनुसार फेल छात्र दोबारा एडमिशन लेकर नियमित छात्र के तौर पर परीक्षा दे सकते हैं। यह नियम कंपार्टमेंटल परीक्षा में फेल छात्रों पर भी लागू किया गया है। बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं में फेल छात्र पहले प्राइवेट छात्र के तौर पर परीक्षा देते थे। छात्रों को स्कूल नहीं जाना होता था। सालभर घर में रहकर ही तैयारी करते थे, लेकिन अब छात्र कमजोर विषयों में मेहनत कर स्कूल जाकर पढ़ाई कर सकेंगे।

वार्षिक परीक्षा का मिलेगा प्रमाणपत्र सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की परीक्षा में फेल होने पर छात्रों को अगले साल प्राइवेट स्कूलों से फॉर्म भरकर परीक्षा देनी पड़ती थी। इससे उनके आगे का कॅरियर प्रभावित होने के साथ अंक पत्र और सर्टिफिकेट पर भी प्राइवेट लिखा होता था। लेकिन, अब प्राइवेट नहीं, बल्कि छात्रों को वार्षिक परीक्षा का प्रमाणपत्र मिलेगा। होली मिशन स्कूल के निदेशक डॉ. जीके मल्लिक ने बताया कि अब फेल छात्र दोबारा नामांकन लेकर पूरी विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं। फेल छात्रों के नामांकन में कोई दिक्कत नहीं होगी। स्कूलों की तरफ से कोई मनाही नहीं होगी। वे नियमित छात्र के तौर पर ही परीक्षा दे सकेंगे।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.