एसकेएमसीएच इलाके में एबी केबल लगाने के लिए शुक्रवार को अखाड़ाघाट, नाजीरपुर, चक मोहब्बत, टरमा, राघोपुर, दादर, भिखनपुर आदि इलाके की बिजली सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। एमआइटी प्रशाखा में बैसाखी टोला, रंग गली आदि मोहल्ले की बिजली सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। मिस्कॉट एरिया में बेला थाना और कुंज कॉलोनी की बिजली सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी। इसके अलावा बेला पावर स्टेशन क्षेत्र में बेला टाउन इलाके में दस कॉलोनी की सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। चंदवारा प्रक्षेत्र में आरबन-1 के कल्याणी क्षेत्र में जेल-2, चंदवारा, मिल्लत कॉलोनी की बिजली सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक बाधित रहेगी। इसके साथ ही कन्हौली से कलकतिया कच्ची रोड में केबल तार लगाया जाएगा। उस इलाके में सुबह 10 से शाम साढ़े चार बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। नयाटोला इलाके में कलमबाग रोड, ठाकुर नर्सिग होम क्षेत्र में सुबह 10 से शाम चार तथा चंद्रलोक चौक, नयाटोला, पंखा टोली, महाराजी कॉलोनी, तोशानी टावन इलाके में दोपहर डेढ़ बजे से तीन बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी। सिकंदरपुर पावर स्टेशन में मेंटेनेंस को लेकर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा खबड़ा में महाराज नगर की बिजली साढ़े दस से शाम पांच बजे तक बाधित रहेगी।