मुजफ्फरपुर : कोरोना वैक्सीन नहीं रहने से टीकाकरण सेंटर से लोग निराश लौटे। वहीं सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच में हंगामा हुआ। सोमवार को वैक्सीन नहीं आई। इससे मंगलवार को टीकाकरण नहीं होगा।
जिले में दो दिनों से कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज समाप्त है। वहीं कोवैक्सीन की भी पहली डोज खत्म हैं। सोमवार को किसी भी टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन नहीं भेजी गई। इससे कुछ लोग मायूस होकर लौट गए। सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच में टीका लेने के लिए अचानक भीड़ उमड़ पड़ी। वहां केवल दूसरी डोज ही दी जा रही थी। वैक्सीन खत्म होने के बाद लोग नाराजगी जताते हुए हंगामा करने लगे। सुरक्षा प्रहरी ने किसी तरह समझाकर सबको शांत कराया।
2190 लोगों को टीका देने का तय किया गया था लक्ष्य : जिले में सदर अस्पताल समेत 17 केंद्रों पर 1629 लोगों को टीका दिया गया। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने 2190 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया था। 18 साल से ज्यादा उम्र वाले 717 ने पहली व 86 ने दूसरी, 45 साल से ऊपर 375 ने पहली व 271 ने दूसरी और 60 साल से ऊपर वाले 47 ने पहली व 133 ने दूसरी डोज ली।
दूसरी डोज लेने वालों को नहीं होगी परेशानी
सिविल सर्जन ने डा.विनय कुमार शर्मा ने बताया कि 84 दिन पहले जहां टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। उसी केंद्र पर दूसरी डोज भी दी जाएगी। इससे कोविशील्ड वैक्सीन लेने वालों को परेशानी नहीं होगी।
Source : Dainik Jagran