नई दिल्ली. ओडिशा में आने वाला चक्रवाती तूफान एमफन (Cyclone Amphan) सुपर साइक्लोन (Super Cyclone) में बदल गया है. मौसम विभाग के मुताबिक हर घंटे इसकी तफ्तार तेजी से बदल रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में यह तूफान 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट से टकरा सकता है. इस बीच इस तूफान से निपटने की तैयारी और रणनीति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को उच्‍च स्‍तरीय बैठक की. इस हाईलेवल मीटिंग में गृह मंत्रालय और नेशनल डिजास्‍टर मैनेंजमेंट अथॉरिटी (NDMA) के शीर्ष अधिकारी भी शामिल रहे. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिस्‍सा लिया.

cyclone amphan: PM Narendra Modi to chair meeting on cyclone ...

बता दें कि ऐसा तूफान ओडिशा में साल 1999 में आया था. पिछले 6 घंटे के दौरान हवा की रफ्तार 4 किलोमीटर प्रति घंटा थी. बता दें कि यह तूफाल बंगाल की खाड़ी में उत्‍पन्‍न हुआ है और पश्चिम बंगाल व ओडिशा के तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

अगले 6 घंटे में और तीव्र होगा एमफन

भुवनेश्वर के आईएमडी निदेशक ने कहा, ‘अगले 6 घंटे में एमफन के और तीव्र होने के आसार हैं. हमने गजपति, पुरी, गंजमजगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मंगलवार को बालासोर, भद्रक, जाजपुर, मयूरभंज, खुर्जा, कटक में बारिश होगी.’

इस वक्त कहां है तूफान

चक्रवाती तूफान एमफन इस वक्त बंगाल की खाड़ी के मध्य और दक्षिणी हिस्से में है. ये उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. सोमवार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर ये ओडिशा के पारादीप से 790 किलोमीटर की दूरी पर था. जबकि बंगाल के दीघा तट से इसकी दूरी फिलहाल 940 किलोमीटर है.

हवा की रफ्तार

19 मई की सुबह से ओडिशा में 65 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. हवा की रफ्तार लगातार बढ़ सकती है. सोमवार को पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके में हवा की रफ्तार 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. जबकि जिस दिन ये तूफान तट से टकराएगा उस दिन हवा की रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.

खाली कराए गए तटीय इलाके

ओडिशा ने कहा कि वह इस चक्रवात से बुरी तरह से प्रभावित होने वाले 11 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तैयार है.

ओडिशा-बंगाल में बारिश

ओडिशा के कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश शुरू हो गई है. यहां के 12 जिलों में तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है. राज्य के 12 तटीय जिले गंजम, गजपति, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर, कटक, खुर्दा और नयागढ़ में हाई अलर्ट है. चक्रवात के कारण उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना जिले, कोलकाता, पूर्वी एवं पश्चिमी मिदनापुर, हावड़ा और हुगली सहित गंगाई पश्चिम बंगाल के तटवर्ती जिलों में 19 मई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

Input : News18

मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देशदुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD