सुप्रीम काेर्ट में संवैधानिक औरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दाें की सुनवाई के सीधे प्रसारण की तैयारी शुरू हाे चुकी है। काेर्ट के महासचिव ने मंगलवार काे तीन जजाें की एक बेंच के समक्ष यह जानकारी दी। हालांकि, जस्टिस अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच ने इस मुद्दे पर काेई न्यायिक आदेश देने से इनकार करते हुए कहा, “उचित यही रहेगा कि चीफ जस्टिस ही इस मुद्दे का प्रशासनिक हिस्सा देखें।’ सुप्रीम काेर्ट ने 2018 में संवैधानिक और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दाें की सुनवाई के सीधे प्रसारण की इजाजत दी थी। इसके क्रियान्वयन की मांग पर सुनवाई के दाैरान महासचिव की ओर से एडिशनल सॉलिसीटर जनरल माधवी दीवान ने बेंच काे बताया कि 2018 का फैसला लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चीफ जस्टिस को प्रशासनिक भाग में इस मुद्दे पर विचार करना है।