कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण जिले में प्रशासन में दुकानों को खुलने के लिए समय सीमा निर्धारित की है। इसके तहत फल-सब्जी व मीट-मछली की दुकानें सुबह छह से दस बजे तक और अन्य प्रतिष्ठान दोपहर 12 से शाम चार बजे तक मात्र चार घंटों की अनुमति दी है। ऐसे में जिले के विभिन्न व्यवसायी संगठनों ने सरकार व प्रशासन से समय सीमा बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि उनको हो रहे नुकसान व परेशानी को देखते हुए सुबह दस से शाम छह बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी जाए।
#AD
#AD
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने गुरुवार को पुरानी बाजार स्थित संघ कार्यालय में बैठक कर इस मांग को उठाया। बैठक की अध्यक्षता महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद ने की। संघ के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने समय में बदलाव की मांग की। मौके पर मनजीत कुमार, दीपक कुमार, कृष्ण मोहन, राजीव लोचन गुप्ता, विश्वजीत कुमार, मनीष कुमार, नवीन कुमार थे। वहीं, नॉर्थ बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी सरकार व प्रशासन से यह मांग की है। चैंबर के महामंत्री अरुण कुमार ने इसको लेकर प्रधान सचिव, गृह सचिव व डीएम से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि दुकान खोलने व बंद करने कि प्रक्रिया में व्यवसायियों को एक घंटे का समय लग जाता है। बचे तीन घंटे के समय में माल की बिक्री, डिलीवरी एवं बैंक संबंधित कार्यों को निपटाना संभव नहीं है। उत्तर बिहार खुदरा वस्त्र व्यवसायी संघ के सचिव अजय चाचान के साथ सूतापट्टी के व्यवसायी सज्जन कुमार अग्रवाल, मोतीझील के अजय बजाज, माड़ीपुर के नरमदा शंकर व लक्ष्मी चौक के कुंदन ने दुकान खोलने की समय सीमा बढ़ाने की मांग उठायी है।
Input : Hindustan