मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से लोग ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर उन्होंने ये कदम क्यों उठाया. सोशल मीडिया (Social Media) में बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में भाई-भतीजावाद को लेकर आवाज उठा रही है. इस बहस के बीच में सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने एक वीलॉग शेयर किया है, जिसके वो ये अगाह करते नजर आ रहे हैं कि सुशांत के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री (Music Industry) से भी ऐसी खबर आ सकती है, क्योंकि जिस तरह से म्यूजिक इंडस्ट्री में माफिया सक्रिय है. उनके काम करने का तरीका नए बच्चों को परेशान कर रहा हैं.

#AD

#AD

Sonu Nigam on Sushant Singh Rajput. Slams Music Industry Mafia ...

कई हिट गानें दे चुके सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) ने सुशांत की मौत के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री (Music Industry) में नए सिंगर्स का हाल बयां किया है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सोनू निगम ने अपने इंस्टग्राम पर एक वीलॉग शेयर किया है. लगभग साढ़े सात मिनट के इस वीडियो में सोनू निगम ने बताया है कि किस तरह एक-दो लोगों ने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री पर अपना कब्जा जमा रखा है और वो ही तय करते हैं, किससे गाना गवाना है और किससे नहीं.

वीलॉग में सोनू निगम ने कहा- ‘गुड मॉर्निंग, नमस्ते… मैंने बहुत दिनों से वीलॉग नहीं किया. असल में मेरा मूड नहीं था. पूरा भारत कई प्रेशर से गुजर रहा है. एक तो मेंटल और इमोशनल प्रेशर, सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद में. दुख होना लाजमी भी है, क्योंकि अपने सामने एक जवान जिंदगी को जाते हुए देखना आसान नहीं है. कोई बहुत निष्ठुर ही होगा, जिसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता हो. इसके अलावा भारत-चीन के बीच जो चल रहा है,जिसमें भारत के 20 जवान जो घंटों लड़ने के बाद, तड़प-तड़प कर मरे हैं. मैं एक भारतीय हूं लेकिन उससे भी ज्यादा एक इंसान हूं आपकी तरह. मुझे दोनों ही चीजें ठीक नहीं लगतीं. क्या चल रहा है मारा-मारी. इंसान, इंसान को मार रहा है. ये चीजें समझदारी से भी हैंडल हो सकती हैं अगर इंसान चाहे तो. भारत तो चाहता है लेकिन सामने वाला शायद तैयार नहीं है या फिर उसका एजेंडा है कोई. जो दुख की बात है सभी लोगों के लिए..’

आगे उन्होंने कहा- ‘मैं इस वीलॉग से एक रिक्वेस्ट करना चाहता हूं, खासकर म्यूजिक इंडस्ट्री से. क्योंकि आज सुशांत सिंह राजपूत मरा है. एक एक्टर मरा है. कल को आप किसी सिंगर के बारे में भी ऐसा सुन सकते हैं या फिर किसी म्यूजिक कंपोजर के बारे में भी या किसी गीतकार के बारे में सुन सकते हैं. क्योंकि म्यूजिक इंडस्ट्री का जो माहौल है हमारे देश में, फिल्मों से बड़ा माफिया म्यूजिक इंडस्ट्री में है दुर्भाग्य से. मैं समझ सकता हूं कि बिजनेस करना जरूरी है लोगों के लिए. सभी को लगता है कि वो बिजनेस को रूल करें. मैं लकी था कि बहुत कम उम्र में आ गया था तो मैं इस चंगुल से निकल गया. लेकिन जो नए बच्चे आए हैं उनके लिए बहुत मुश्किल है. मैं सबसे बात करता हूं. कितने लड़के-लड़कियां मुझसे इस बारे में बात करते हैं. वो बच्चे हैं, परेशान हैं वो कि निर्माता काम करना चाहते हैं, निर्देशक काम करना चाहते हैं, म्यूजिक कंपोजर काम करना चाहते हैं लेकिन म्यूजिक कंपनी बोलेगी कि ये हमारा आर्टिस्ट नहीं है. मैं समझ सकता हूं कि आपलोग बहुत बड़े हैं, आप लोग म्यूजिक इंडस्ट्री को कंट्रोल करते हैं कि रेडियो में क्या बजेगा, फिल्मों मे.. लेकिन ऐसा मत कीजिए. दुआ-बद्दुआ बहुत बड़ी चीज होती है. ये ठीक नहीं है. ये जो दो लोगों के हाथों में ताकत है न, दो लोग हैं बस म्यूजिक इंडस्ट्री के, दो कंपनी है. उनके हाथों में ताकत है कि वो तय करें कि इसको गवाओ, इसको मत गवाओ..’

https://www.instagram.com/tv/CBkwC8Uhs_H/?utm_source=ig_embed

अपने वीलॉग में उन्होंने आगे कहा- ‘मैं इन सब से निकल गया हूं, मैं अपनी दुनिया में बहुत खुश हूं. लेकिल मैंने नई सिंगर्स, नए कंपोजर्स, नए गीतकार की आंखों मे वो उलझन देखी है. खुलकर रोते हैं वो कभी-कभी. अगर वो मर गए तो आपके ऊपर भी सवाल खड़े होंगे. ये सब गंधर्व लोग हैं, इन्हें प्रताड़ित मत कीजिए. इनके साथ तोड़े इजी रहिए, मेरे साथ ऐसा हो सकता है कि मेरे गाने कोई दूसरा एक्टर तय करें. वही एक्टर जिसपर आज कल लोग उंगलियां उठ रहे हैं, वो कह रहा है कि इससे गाने मत गवाओ. उसने अरिजीत सिंह के साथ भी ऐसा कर रखा है.

सोनू ने आगे कहा, मैनें कितने गानों गा रखें है, जिसकी डबिंग हो चुकी है. सोचिए मैंने आपसे काम नहीं मांगा, लेकिन आप मुझे बुला के मुझसे गाने गवा के फिर मेरे गाने डब करना, ये क्या है. म्यूजिक इंडस्ट्री में 1989 से काम कर रहा हूं.. आप जब मेरे साथ ऐसा कर सकते हैं तो फिर छोटे बच्चों के साथ क्या कर रहे होंगे? थोड़े से इजी हो जाओ, एक ही गाने को 9-9 लोगों से गवाते हो, ये क्या चल रही है.

उन्होंने कहा कि इंसान होना भी जरूरी है. एक सिंगर से आप 10 गाने गवाएं और 10 के 10 गाने डब हो जाए और फिर उससे कहें कि 11वें गाने में तुझे लेंगे. क्या ये सिंगर्ग, लिरिक्स राइट के साथ सहीं है. म्यूजिक कंपोजर्स के साथ क्या ये सही है कि तू मेरी कंपनी का आदमी है तो मैं तुझे काम दूंगा. वरना तेरा काम कितना भी अच्छा हो मैं काम नहीं दूंगा. मै इन सब चीजों से निकल गया, लेकिन जो नया टैलेंट आ रहा है, उसे थोड़ा स्पेस दीजिए, थोड़ी दया दिखाइए.

सोनू ने वीलॉग खत्म करते हुए कहा कि चलिए… कुछ लोग बुरा न मान जाए कि सोनू निगम ने ऐसे बोल दिया और हमारे बारे में ऐसा बोल दिया. लेकिन मैं जो देख रहा हूं मैं वहीं कर रहा हूं और लोग इससे सहमत भी होंगे, जो म्यूजिक कंपोजर, राइटर्स और सिंगर्स इन चीज को सफर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डाइरेक्टर और प्रोड्यूसर भी खुश नहीं हैं, क्योंकि उनको उनकी मर्जी का म्यूजिक बनाने नहीं दिया जा रहा. ये भी ठीक बात नहीं है. डाइरेक्टर्स मुझको बोलते हैं, हमको ये म्यूजिक चाहिए ही नहीं, लेकिन म्यूजिक कंपनी कहती है हमको चाहिए, ये थोड़ा गलत है. क्रिएटीविटी दो लोगों के हाथ में नहीं होनी चाहिए. सभी के पास टैलेंट है आप ही सब बताओगे तो. उन्होंने कहा कि पहले म्यूजिक में वेरीएशन था लेकिन अब म्यूजिक संकुचित सा होता जा रहा है तो और लोग सुसाइड न करे इसलिए थोड़े से दयालु हो जाए.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD