मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब इस दुनिया में नहीं हैं. सुशांत के निधन को 67 दिन बीत गए हैं. बॉलीवुड का चमकता सितारा, परिवार का इकलौता बेटा, चार बहनों का इकलौता भाई क्यों दुनिया से चला गया, इस गुत्थी को सुलझाने के लिए सीबीआई की टीम जांच के लिए मुंबई पहुंच गई है और इस केस के लिए जांच शुरू कर दी है. सुशांत के लेकर उनके बहनें इमोशनल पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सुशांत के दूसरी भांजी कात्यायनी आर्या राजपूत (Katyayni Aarya Rajput) ने इंस्टाग्राम पर अपने ‘गुलशन’ मामा का याद कर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसको पढ़ने के बाद आपके भी आंसू आ जाएंगे.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की भांजी कात्यायनी आर्या राजपूत (Katyayni Aarya Rajput) ने इंस्टाग्राम पर गुलशन मामा के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर एक लंबा इमोशमल नोट लिखा है. उन्होंने लिखा- गुलशन मामा, मैं आपको ब्रह्मांड से भी ज्यादा प्यार करती हूं. आप मेरे लिए पहले भी सबसे अनमोल थे और आज भी हो. मैं हमेशा सोचती थी कि भविष्य में कभी हम आसमान में देखेंगे और वास्तविकता में रहस्यवाद पर चर्चा करेंगे.
उन्होंने आगे लिखा- जीवन के बारे में आपकी बातों ने मुझे हमेशा मंत्रमुग्ध किया और मुझे हमेशा बेहतर करने के लिए आपने प्रेरित किया. मैंने ऐसे कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसा दिन देखना पड़ेगा जब मैं आपकी आवाज को कभी नहीं सुन पाऊंगी. आपको दुनिया और मैंने जो समझा आप उससे जुदा थे. आप अपनी सोच से भी ज्यादा उम्दा इंसान थे. आप ऊर्जा से भरे एक ऐसे इंसान थे, जिसे दुनिया रोक नहीं सकती थी.
https://www.instagram.com/p/CEEsJLJJIjp/?utm_source=ig_embed
कात्यायनी ने आगे लिखा है, आपने एक बार बताया था कि हकीकत में हम कभी मरते नहीं हैं. मैं वाकई में आपका यकीन करना चाहती हूं पर हर दिन के साथ ये बेहद मुश्किल होता जा रहा है. काश मैं पैरलल यूनिवर्स में जा पाऊं, जहां दुनिया थोड़ी बेहतर हो और हम साथ में मुस्कुराएं, तारे देखें और आपके इंटलैक्चुअल जोक्स पर हम साथ में हंसें.
उन्होंने आगे लिखा- मैं हमेशा सोचती थी कि जब मैं बड़ी हो जाऊंगी, मैं आपको अपने घर ले जाऊंगी, पहाड़ों पर और आपकी आंखों में गर्व देखूंगी. मुझे पता है किसी दूसरी दुनिया में मैं ऐसा देख पाऊंगी लेकिन अफसोस है कि वह यह दुनिया नहीं है.
कात्यायनी आगे लिखती हैं लेकिन मैं अपने दुख से खुद को प्रभावित नहीं करूंगी, अपने विकास को रुकने नहीं दूंगी क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो यह शर्म की बात होगी. आपका खून मेरी रगों में बहता है और मैं इसका पूरा इस्तेमाल करना चाहती हूं. गुलशन मामा मैं आपको गर्व महसूस करवाऊंगी.
मैं आपको हमेशा प्यार करती रहूंगी गुलशन मामा.
कात्यायनी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सुशांत के फैंस इस पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं. आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाए गए था. सुशांत के निधन के करीब 40 दिनों के बाद उनके पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती और 5 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पटना में दर्ज केस के आधार पर ही सीबीआई जांच कर रही है.
Input : News18