सुशांत सिंह राजपूत केस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा. बताया जा रहा है कि 11 बजे फैसला सुनाएगा जाएगा. सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस केस को ही रिया ट्रांसफर करने के लिए याचिका दायर की है.
#WATCH The entire country is awaiting the Supreme Court's verdict today, says Bihar DGP Gupteshwar Pandey
SC will pronounce verdict on actor Rhea Chakraborty's petition seeking transfer of investigation in the #SushantSinghRajput death case from Patna in Bihar to Mumbai pic.twitter.com/0wayM2WRoP
— ANI (@ANI) August 19, 2020
#AD
#AD
केस पटना से मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर जस्टिस हृषीकेश राय की एकल जज पीठ फैसला सुनाएगी. 11 अगस्त को सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था. बिहार सरकार की ओर से सीनियर वकील मनिंदर सिंह, महाराष्ट्र सरकार की ओर से एएम सिंघवी, सुशांत के पिता की ओर से विकास सिंह और रिया चक्रवर्ती की ओर से श्याम दिवान ने अपना पक्ष रखा था. जिसके बाद कोर्ट ने फैसले को सुरक्षित रखा था.
सुशांत के पिता ने पैसा हड़पने का लगाया है आरोप
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ पटना के राजीव नगर थाना में केस दर्ज कराया है. जिसमें हत्या की साजिश और सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर करने का आरोप लगाया था. इसके अलावे सुशांत ने अपनी बड़ी बहन के नाम पर 4.5 करोड़ का फिक्स डिपोजिट किया था, लेकिन उसमें से भी 2.5 करोड़ रुपए रिया ने निकाल लिया था.