सुशांत सिंह राजपूत sushant singh rajput मामले में काफी वक्त से लोग सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे थे. हर किसी के मन में इस केस को लेकर एक ही सवाल उठ रहा था कि आखिर सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला सुनाएगी. लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत के फैंस और उनके परिवार के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए ये साफ किया है कि इस केस की जांच अब सीबीआई ही पूरी तरह से करेगी.
SC directs CBI to investigate Sushant Singh Rajput’s death. May the truth always prevail 🙏🏻 #Prayers
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 19, 2020
#AD
#AD
इस केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के सामने आने के बाद एक्टर के तमाम फैंस और बॉलीवुड सितारों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. जिसमें एक्ट्रेस कंगना रनौत, अंकिता लोखड़े, सुपरस्टार अक्षय कुमार, अनुपम खेर, अशोर पंडित और सुशांत के परिवार वाले शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा- ‘ सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सुशांत सिंह के मामले की जांच सौंपी है. उम्मीद है सच सामने आएगा. ‘
कंगना रनौत जो इस केस को लेकर काफी एक्टिव रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सुशांत को न्याय दिलाने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कंगना ने भी अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने देश को बधाई देते हुए लिखा- ‘ इंसानियत जीती, हर एक सुशांत वॉरियर को बधाई. मैंने पहली बार ऐसी शक्तिशाली एकजुटता और होश देखा है. बहुत शानदार. सीबीआई अब मामला संभालेगी.’
अंकिता लोखंडे ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘ सच की कार्यवाही, सच्चाई की जीत.’
अनुपम खेर ने लिखा- जय हो.. जय हो.. इसके पहले उन्होंने एक ट्वीट किया था कि बॉल सच में कोर्ट के अंदर है.
श्वेता किर्ती सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- ‘ अब हम चले. फाइलनी. सुशांत केस में सीबीआई जांच मिल गई! #CBITakesOver.’ बता दें इस मामले को लेकर करोड़ो फैन्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. जिसके चलते आज ट्विटर पर #CBITakesOver हैश टैग ट्रेंड कर रहा है.