मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से उनके फैंस केस की सीबीआई जांच (CBI investigation) की मांग कर रहे थे. फैंस सुशांत के निधन की वजह जानने को लेकर ये मांग कर रहे थे. जिसके बाद आज (बुधवार) केस को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस बात की जानकारी दी है कि केंद्र सरकार ने नीतीश सरकार की सिफारिश मान ली है और सुशांत के केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद फैंस काफी खुश हैं, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी सोशल मीडिया (Social Media) पर इसके लिए आभार जताया है.
#AD
#AD
https://www.instagram.com/p/CDf_B_ZBSFU/?utm_source=ig_embed
सोशल मीडिया पर एक्टिव अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने सीबीआई जांच (CBI Probe) की केंद्र से मंजूरी मिलने पर कहा है, ‘हम जिस मौके का इंतजार कर रहे थे, आखिरकार वह आ ही गया…’ उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों पर ये पोस्ट शेयर किया है. अंकिता ने पोस्ट के साथ कैप्शन तो नहीं लिखा है, लेकिन इस कोट से ही समझ आ रहा है कि वो इस फैसले से काफी खुश हैं. कैप्शन में उन्होंने आभार… के साथ हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई है.
https://www.instagram.com/p/CDdV9LHh3yT/?utm_source=ig_embed
बिहार सरकार ने सोमवार को मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश भेजी थी. बुधवार को मामले में सीबीआई जांच की मांग करने वाली एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही थी, जिस दौरान केंद्र की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी मौजूद थे.
इससे पहले अंकिता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने आरा का एक कोट शेयर किया था- ‘वो मुझसे जिंदगी में लाखों चीजे चाहते थे और हर चीज के लिए मैं झुकी और कहा, ‘मेरे लिए नहीं है….मैं संतों की राह पर हूं…देवी की तरह जन्मी हूं, मुझे बहाकर नहीं ले जाया जा सकता. मैं अपने दिल के रास्ते पर चलती हूं और अपनी आत्मा की बात कहती हूं. न मुझे खरीदा जा सकता है और न ही मुझे बेचा जा सकता है.’
सुशांत और अंकिता एक दूसरे से टेलीविजन शो पवित्र रिश्ता के सेट पर मिले थे. उन्होंने कई सालों तक डेट किया. लेकिन साल 2016 में दोनों के बीच मतभेद हुए और दोनों ने अपने-अपने रास्ते बदल लिए. 14 जून को सुशांत अपने बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे.
Input : News18