इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है, जहां सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच की मांग करने वाली जनहित याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
#AD
#AD
सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुलिस को उनका काम करने दीजिए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता अलख प्रिया का इस मामले में कोई लेना देना नहीं है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट जाएं.
बता दें कि सुशांत सुसाइड मामले में उनके पिता ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत उनके परिवारवालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद बिहार पुलिस जांच के लिए मुंबई पहुंची है. सुशांत के फैंस और कई सितारे इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता अलख प्रिया के मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है.