बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है. सुशांत के पिता केके सिंह ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाया है कि उनकी नजर सुशांत के पैसों पर थी और उन्होंने एक्टर के अकाउंट से करोड़ों रुपये का लेनदेन किया है. ईडी ने रिया समेत कई लोगों से पूछताछ भी की है. लेकिन इस मामले में जिन मुख्य संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ की गई है उनके बयानों से ईडी संतुष्ट नहीं है.

Sushant Singh Rajput case: CBI team investigating Vijay Mallya's ...

रिया चक्रवर्ती से इस मामले में दो बार पूछताछ की जा चुकी है. उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से तीन बार पूछताछ हो चुकी है. श्रुति मोदी से तीन बार और सिद्धार्थ पिठानी से दो बार ईडी पूछताछ कर चुका है. इसके अलावा 13 ऐसे गवाह हैं जिनके ईडी अभी तक बयान दर्ज कर चुका है.

ईडी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने अब तक केस से जुड़े डिजिटल एविडेंस जैसे कि सुशांत का मोबाइल फोन और लैपटॉप शेयर नहीं किए हैं. इसके अलावा अभी फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट भी शेयर की जानी बाकी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ईडी फिर से इस मामले के मुख्य संदिग्ध आरोपियों को समन भेजेगा. सुशांत सिंह राजपूत के पिता का बयान इस मामले में उनसे सवाल पूछने में इस्तेमाल किया जाएगा.

दूसरी तरफ, सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की SIT टीम सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई रवाना होगी. अभी फिलहाल सीबीआई की टीम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD