मुजफ्फरपुर, जेएनएन। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामले को लेकर दाखिल दो परिवाद को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मुकेश कुमार ने खारिज कर दिया है। परिवाद को खारिज करने के आदेश में सीजेएम ने मामले को अपने क्षेत्राधिकार से बाहर बताया है। एक परिवाद अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दाखिल किया था। इसमें फिल्म निदेशक करण जौहर व अभिनेता सलमान खान सहित अन्य को आरोपित बनाया था। दूसरा परिवाद पताही गांव के कुंदन कुमार ने दाखिल किया था। इसमें फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को आरोपित बनाया था। परिवाद खारिज होने के बाद अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा और कुंदन कुमार के अधिवक्ता कमलेश कुमार ने बताया कि सीजेएम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध वे जिला जज के यहां रिवीजन वाद दाखिल करेंगे।
फिल्मी हस्तियों को बड़ी राहत
परिवाद को खारिज करने को लेकर सीजेएम कोर्ट के आदेश से आरोपित फिल्मी हस्तियों को बड़ी राहत मिली है। राहत पाने वालों में फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली, महेश भट्ट, मुकेश भट्ट, आदित्य चोपड़ा, करण जौहर, साजिद नाडियावाला, एकता कपूर, भूषण कुमार, दिनेश विजयन, अभिनेता सलमान खान, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती व कृति सनन शामिल हैं। मामले में सुनवाई के दौरान तीन जुलाई को सलमान खान की ओर से पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता एनके अग्रवाल ने कोर्ट में हाजिर होकर वकालतनामा दाखिल किया था। बुधवार को भी वे कोर्ट में उपस्थित हुए थे।
तीन जुलाई को परिवाद की सुनवाई पूरा होने के बाद सीजेएम कोर्ट ने आदेश को सुरक्षित रखा था। अधिवक्ता ओझा ने 17 जून को करण जौहर, संजय लीला भंसाली व सलमान खान समेत आठ पर परिवाद दर्ज कराया था। इसके बाद उन्होंने 23 जून को महेश भट्ट समेत चार को आरोपी बनाने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। इसमें सभी आरोपितों पर सुशांत सिंह राजपूत को खुदकुशी की साजिश रचने व उन्हें नीचा दिखाने का आरोप लगाया था। जबकि पताही निवासी कुंदन कुमार ने 20 जून को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर परिवाद दर्ज कराया था।
Input : Dainik Jagran