मुंबई. बॉलीवुड के लिए साल 2020 बहुत बुरा साबित हो रहा है. ऋषि कपूर, इरफान खान, वाजिद खान के बाद अब सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 34 साल के सुशांत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि एक्टर बीते 6 महीने से डिप्रेशन में थे. मुंबई के कूपर अस्पताल में उनकी बॉडी रविवार शाम 4 बजे लाई गई. देर रात उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई, जिसमें मौत की वजह हैंगिंग बताई गई है. हालांकि फाइनल रिपोर्ट का फिलहाल इंतजार है.

#AD

#AD

<p>While more details are awaited, there are some reports on the internet which claimed that it was his house help who first called police, informing them of Sushant’s suicide.<br />
&nbsp;</p>

डॉक्टरों ने सुशांत सिंह राजपूत के वाइटल ऑर्गन्स को फोरेंसिक जांच के लिए जेजे अस्पताल भेजा है, जहां शरीर में किसी तरह के ड्रग्स या जहर की मौजूदगी का पता लगाया जाएगा. सुशांत की विसरा रिपोर्ट भी दो-तीन दिनों में आ जाएगी. सुशांत का अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा. पटना से उनके पिता और बहनें मुंबई आ चुके हैं. वहीं, एक बहन पहले से ही मुंबई में है.

नहीं मिला सुसाइड नोट
मुंबई पुलिस ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत ने की मौत आत्महत्या की वजह से हुई है और वह इसकी जांच कर रहे हैं. उनके पास को सुसाइड नोट नहीं मिला है.

<p>Sushant had expressed his grief on social media and had written, "It's such a devastating news. My deepest condolences to Disha's family and friends. May your soul rest in peace."</p>

इन फिल्मों ने दिलाई शोहरत

सुशांत सिंह राजपूत ने फिल्म ‘एम एस धोनी’, ‘केदारनाथ’ और छिछोरे जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन ऐक्टिंग की थी. सुशांत ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनका टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से दर्शकों के बीच काफी पॉप्युलर था और उन्होंने इसी सीरियल से घर-घर पहचान बनाई थी. रिपोर्ट्स में परिजन के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि नवंबर में सुशांत की शादी होने वाली थी.

<p>He had marked his debut in Bollywood with 'Kai Po Che!' in 2012 and went on to deliver massive hits like 'PK' and 'Kedarnath'.<br />
&nbsp;</p>

टीम की अपील- सुशांत की लाइफ और काम को सेलिब्रेट कीजिए

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के आधार उनकी टीम ने एक बयान जारी किया जिसमें लिखा, ‘यह कहते हुए दुख हो रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं रहे. हम उनके फैंस से प्रार्थना करता है कि उन्हें अपने विचारों में रखिए और उनके लाइफ और काम को सेलिब्रेट कीजिए. हम मीडिया से भी प्रार्थना करते है कि इस दुख की घड़ी में प्राइवेसी को बनाए रखने में हमारी मदद करें.’

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD