मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद से हर कोई हैरान है. इस मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की जांच जारी है. अब इस मामले में विसरा रिपोर्ट सामने आ गई है. रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत के शरीर में किसी तरह का कोई जहर नहीं था. गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे. उन्होंने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. हालांकि, पुल‍िस को उनके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था.

#AD

#AD

Did Sushant Singh Rajput commit suicide, or was it murder?

सुशांत केस में अब तक 37 लोगों से हो चुकी है पूछताछ

बता दें कि न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा दी गई जानकारी की मानें तो महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर अनिल देशमुख ने बताया, ”अभी तक 37 लोगों का स्टेटमेंट रिकॉर्ड कर लिया गया है, एक-दो दिन में महेश भट्ट भी अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करेंगे. कंगना रनौत का स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए उन्हें समन भेज दिया गया है. करण जौहर के मैनेजर को भी कॉल किया गया है. अगर जरूरत पड़ी तो जौहर को भी कॉल किया जाएगा.”

Sushant Singh Rajput Suicide case| no strangulation marks nor nail ...

वहीं, अभी तक पुलिस सुशांत सिंह राजपूत केस में कई फिल्मी हस्तियों से पूछताछ कर चुकी है जिनमें आदित्य चोपड़ा, शानू शर्मा, रिया चक्रवर्ती, संजय लीला भंसाली जैसे सेलेब्स शामिल हैं. पुलिस इस मामले में सुशांत के कुक, उनकी बहन, उनके करीबी दोस्‍तों समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

हाल ही में रिलीज हुई थी सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’

हाल ही में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. इस फिल्‍म में सुशांत के साथ एक्‍ट्रेस संजना सांघी नजर आई थीं. फिल्‍म का न‍िर्देशन सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्‍त और बॉलीवुड के जानेमाने कास्टिंग डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा ने किया है.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD