एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Suicide) द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद से ही हर किसी को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पहले रिएक्शन का इंतजार है. धोनी की पहली प्रतिक्रिया जानने में फैन्स का उत्सुक होना लाजमी भी है क्योंकि सुशांत ने धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म में लीड रोल किया था.
#AD
#AD
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बिजनेस मैनेजर और फिल्म धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी के प्रोड्यूसर रहे अरुण पांडे ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा, “सुशांत की मौत के बाद से ही महेंद्र सिंह धोनी भी बेहद दुखी हैं. इस घटना को लेकर वो बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं.”
“हम विश्वास भी नहीं कर सकते हैं कि यह घटना हो गई है. मैं अपना दुख बता पाने की स्थिति में भी नही हूं. माही भी काफी दुखी है. ये बेहद दुखद घटना है.”
अरुण पांडे ने बताया कि धोनी अपनी बायोपिक में सुशांत के रोल से काफी प्रभावित थे. उन्होंने बताया कि किस प्रकार से किरन मोरे ने सुशांत सिंह की धोनी का किरदार निभाने में मदद की थी.
“सुशांत महज 34 साल का था. मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि एक सुंदर भविष्य उसका इंतजार कर रहा था. हर किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं. मुझे आज भी याद है प्रैक्टिस के दौरान सुशांत को साइड स्ट्रेन हुआ था. उनकी रीढ़ की हड्डी में क्रैक भी आ गया था, लेकिन वो आत्मविश्वास से भरा हुआ था. उन्होंने इससे रिकवर किया और फिर वापसी की. माही उनकी मेहनत से काफी प्रभावित थे.”
Input : india.com