मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद आए दिन कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में मुंबई पुलिस, पटना पुलिस के बाद ईडी और सीबीआई भी जांच कर रही है. वहीं इसके अलावा सोशल मीडिया (Social Media) और न्यूज चैनल्स के जरिए भी इस केस में कई खुलासे किए जा रहे हैं. अब इस मामले में 14 जून को सुशांत की बिल्डिंग में कथित रूप से एक मिस्ट्री वूमेन (Mystery Woman) के दिखने का दावा किया जा रहा है. सिर्फ यही नहीं इस दावे के साथ तीन वीडियो भी सामने आने की बात कही जा रही है.

#AD

#AD

https://www.youtube.com/watch?v=gPnAvO82Xds

14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर आई थी. वहीं रिपब्लिक टीवी का दावा है कि इसी दिन की कई तस्वीरें और तीन फुटेज उनके हाथ लगी हैं, जिनमें सुशांत के बेडरूम में एक शख्स काले बैग के साथ नजर आ रहा है. वहीं दूसरे वीडियो में एक शख्स बैग लेकर बिल्डिंग के नीचे भागता दिख रहा है, ये शख्स वापस दिखता है लेकिन इस बार बिना बैग के. वहीं तीसरे वीडियो में बिल्डिंग से बाहर निकलती एक महिला दिख रही है, जो पहले दो विडियो में नजर आ रहे शख्स से बात करती है और फिर चली जाती है. इस महिला ने ब्लू स्ट्राइप टॉप पहन रखा है. वहीं चैनल का दावा है कि ये सबकुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ है.

वीडियो में दोनों का ही चेहरा मास्क से ढका है, इसलिए पहचान नहीं हो पाई है. इस वीडियो को लेकर इस चैनल ने सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह से भी बात की है. उन्होंने इन वीडियोज में नजर आ रहे शख्स और महिला पर शक जाहिर किया है. इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि इस महिला की पहचान का पता लगाया जाए.

बता दें कि सुशांत के परिवार ने काफी पहले ही सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका जताई थी. इस मामले में अभी तक मुंबई पुलिस और ईडी सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अभी तक कुछ ठोस जानकारी हाथ नहीं लग सकी है. अब देखना ये होगा कि सामने आए इन वीडियोज के पीछे की सच्चाई क्या है और क्या ये वीडियो सुशांत के केस में नया मोड़ ला सकते हैं?

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD