अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सदर थाना क्षेत्र के पताही निवासी कुंदन कुमार ने बुधवार को सीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने फिल्म निर्देशक महेश भट्ट व अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को नामजद किया है। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई के लिए 31 अगस्त की तिथि निर्धारित किया है।
#AD
#AD
श्री कुमार ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया से जानकारी मिली की अभिनेता ने आत्महत्या कर ली है। रिया अभिनेता की प्रेमिका थी। वह अभिनेता का आर्थिक व मानसिक शोषण करती थी। अभिनेत्री का संबंध महेश भट्ट से भी था। जानकारी होने पर अभिनेता को सदमा लगा। प्रताड़ना के कारण अभिनेता ने 14 जून को आत्महत्या कर ली। इससे पहले वादी श्री कुमार ने रिया चक्रवर्ती पर परिवाद दर्ज कराया था। सुनवाई के दौरान सीजेएम कोर्ट ने मामले को क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए खारिज कर दिया था।
Input : Live Hindustan