आखिरकार चार साल से ज्यादा लंबी प्रतीक्षा के बाद स्मार्ट सिटी का काम बुधवार को दिखने लगा। प्रमंडलीय आयुक्त के अाॅफिस की बाउंड्रीवॉल पर मधुबनी पेंटिंग शुरू की गई। स्मार्ट सिटी मिशन से डीएम आवास से सरैयागंज टावर तक निजी व सरकारी बाउंड्रीवाल को दुरुस्त करने के साथ उस पर मधुबनी पेंटिंग हाेगी।

फेस लिफ्टिंग के तहत सरैयागंज टावर, उत्तर बिहार की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी सूतापट्टी, लहठी बाजार (इस्लामपुर रोड) व बैंक रोड की सभी दुकानों को एक जैसा लुक दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी मिशन व श्रीराम सागर कंस्ट्रक्शन के बीच फेस लिफ्टिंग को लेकर एग्रीमेंट हुआ है।

अगले 15 माह में करीब 28 करोड़ 60 लाख से सरैयागंज टावर, बैंक रोड, इस्लामपुर रोड, सूतापट्टी रोड की दुकान व मकानों की एक जैसी डिजाइन होगी। इसमें जरूरत के मुताबिक तोड़फोड़ हाेगी। हालांकि, मकान मालिक और दुकानदारों पर इसका बोझ नहीं आएगा। थीम अभी तय नहीं है। इस पर विमर्श चल रहा है। सौंदर्यीकरण करीब 4 किमी में हाेगा। कमिश्नर मनीष कुमार पवन व नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने कार्य का जायजा लिया।

कंपनीबाग के सुंदरीकरण में अतिक्रमण बन रही बाधक

डीएम आवास से लेकर सरैयागंज टावर चौराहे तक दोनों तरफ चहारदीवारियों को दुरुस्त करने के साथ-साथ उन पर पेंटिंग करनी है। इस रोड में अतिक्रमण बड़ी समस्या है। प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय की चहारदीवारी के बाहर अतिक्रमण से परेशानी हो रही है। इसे रोकने के लिए 5 साल पहले ग्रिल लगाए गए, लेकिन अब ग्रिल के बाहर भी अतिक्रमण है।

फुटपाथ बनाए जाने के साथ अंडरग्राउंड होंगे बिजली तार

कंपनीबाग में जिलाधिकारी आवास से लेकर सरैयागंज टावर चौराहे तक बिजली के तार अंडरग्राउंड किए जाएंगे। दोनों तरफ फुटपाथ बनाया जाएगा। नो वेंडिंग जोन से फुटपाथ पर दुकान लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सूतापट्टी, बैंक रोड और इस्लामपुर इलाके में भी बिजली तार अंडरग्राउंड किए जाएंगे।

इसका बुडको के एक्जक्यूटिव इंजीनियर ने बनाया था प्लान

तत्कालीन एक्जक्यूटिव इंजीनियर बुडको सुरेश कुमार ने फेस लिफ्टिंग को स्मार्ट सिटी में शामिल किया था। तीन माह पहले उनका निधन हो गया। वार्ड-20 पार्षद संजय केजरीवाल बताते हैं, डेढ़ साल पहले उनका फाेन आया। कुछ देर में ही वह सूतापट्टी पहुंच गए। बाेले- कपड़ा मंडी को पिंक सिटी के रूप में डेवलप करेंगे।

Source : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD