मुजफ्फरपुर : मन कितना प्रफुल्लित ,आनंदमय एवं भावविभोर हो जाता है, जब आपकी मेहनत रंग लाए और उस सफलता के लिए ढेर सारी शाबाशी मिले । मन मस्त मगन लहराये । ऐसा ही किस्सा देखने को मिला जब प्रिंस ने सूबेभर की प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त किए और जिलाधिकारी ने मिलने बुलाया ।
#AD
#AD
प्रिस कुमार ने अपने जिलाधिकारी से मिलकर आर्शीवाद लेने की ईच्छा जताई । ट्वीट कर उसने कहा
“आपसे मिलकर आर्शीवाद लेना चाहता हूँ। आप जिस जिला के जिलाधिकारी है,मैं उस जिला का निवासी हूं।”
जिले के सकरा प्रखंड के अंतर्गत आनेवाले पचदही ग्राम निवासी प्रिंस ने टिवटर पर 50 दिवसीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता बिहार सरकार के पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित करवाई गई थी। प्रिंस ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए पूरे बिहार में चौथा स्थान प्राप्त किया। साथ ही पर्यावरण , वन एवं जलवायु परिवर्तन के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने उसे सम्मानित भी किया।
जब प्रिंस ने अभिवावकस्वरूप जिलाधिकारी डाॅ. चन्द्रशेखर सिंह से आर्शीवाद लेने के लिए समय मांगा। तो जिलाधिकारी डाॅ. चंद्रशेखर सिंह उसे सोमवार को मिलने का समय दिया है।
Team : Satyam