मुजफ्फरपुर शहर के सेंट्रल पार्क होटल के एक कमरे से दो लाशें मिली है। होटल के कमरा नंबर 301 से एक युवक और युवती की लाश बरामद हुई है। लड़की की मांग पर गोली लगी हुई है, जबकि युवक की कनपटी में गोली लगी है। मनीष के हाथ में एक पिस्टल भी थी। होटल शहर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार में है।
बुलेट से आए थे युवक-युवती
जानकारी के अनुसार मृतक ने आईडी प्रूफ के लिए होटल के रिसेप्शन में एक आरसी बुक का कापी दिया है। मृतक युवक का नाम मनीष कुमार श्रीवास्तव है। रविवार की शाम करीब 7 बजे बिना नंबर की बुलेट से दोनों आए थे। लड़की ने अपना नाम निशा कुमारी लिखाया था। दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताया था। उन्हें सोमवार दोपहर 1 बजे रूम खाली करनी थी। दोपहर 12 बजे होटल के कर्मचारी रूम नंबर 301 के पास पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारी ने मैनेजर को जानकारी दी। इसके बाद दूसरी चाबी से दरवाजा खोलने की कोशिश की गई। लेकिन अंदर से ऊपर की छिटकिली लगी रहने से दरवाजा नहीं खुल सका। फिर वेंटिलेटर के सहारे छिटकिली खोलने के बाद होटल के स्टॉफ अंदर घुसे। कमरे के अंदर युवक-युवती का शव देख मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी।
पिस्टल और खोखा बरामद
घटनास्थल से मिले डॉक्यूमेंट के मुताबिक युवक मुजफ्फरपुर के कांटी का रहनेवाला था, जबकि युवती शहर के ही PNT रोड के पास की है। मोबाइल खंगालने के बाद यह साफ हुआ है कि दोनों के बीच चार साल से अफेयर चल रहा था। होटल के जिस रूम में यह वारदात हुई है, वहां पर चार और कमरे हैं। लेकिन सभी लोग सोमवार 11 बजे के करीब ही चेक आउट कर गए थे। होटल प्रबंधन के मुताबिक बगल के कमरों में स्टूडेंट्स आए हुए थे। जिनका रविवार को मुजफ्फरपुर में एग्जाम था।पुलिस को कमरे से एक पिस्टल भी मिली है। वहां से दो खोखा भी बरामद किया गया है। नगर DSP राम नरेश पासवान और काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने युवक के मोबाइल से नंबर लेकर उसकी बहन को वारदात की जानकारी दी है। घटनास्थल पर FSL की टीम भी छानबीन में जुट गयी है।
Source : Dainik Bhaskar