सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में रविवार को एसके मदर इंटरनेशनल स्कूल केंद्र पर बाहरी शिक्षक के उत्तर लिखाने के आरोप पर अभिभावक आक्रोशित हाे गए और जमकर हंगामा किया। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते हुए छात्र-छात्राओं ने रोते हुए परिजनाें से कहा, रूम-14 में एक सर इनविजिलेटर की मनाही के बाद भी आगे बैठे कुछ बच्चाें काे उत्तर लिखा रहे थे।
उसकी ओएमआर शीट को भी क्रॉस किया गया है। इस तरह की चीटिंग से मेहनत कर परीक्षा देनेवाले पिछड़ जाएंगे। छात्रा के इतना कहते ही केंद्र के बाहर खड़े परिजन हंगामा करने लगे। मामले काे लेकर परिजन और कुछ शिक्षक भिड़ गए। मारपीट भी हुई। मौके पर काजीमाेहम्मदपुर थाने की पुलिस पहुंची, लेकिन परिजन मानने के लिए तैयार नहीं थे। वे सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग कर परीक्षा कैंसल कराने की मांग करने लगे।
उनका कहना था कि शिक्षक कुछ बच्चाें को गणित, जनरल नॉलेज, इंग्लिश और रीजनिंग के उत्तर बता रहे थे। कमरा नंबर-10, 12, 13, 14 में नकल कराने का अाराेप लगाया गया है। एक परिजन दीपक साह ने कहा कि यह सैनिक स्कूल परीक्षा की विश्वसनीयता पर भी सवाल है। उधर, केंद्राधीक्षक ने कहा कि परीक्षा के लिए जिला प्रशासन को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस की व्यवस्था नहीं थी। मालूम हाे कि शहर के 3 केंद्राें पर सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा हुई।
पूरे केंद्र की नहीं, दो कमरों की परीक्षा हो सकती है कैंसल
परीक्षा में छात्रा का ओएमआर क्रॉस हुआ है। यह गंभीर मामला है। ऐसे में बताया जा रहा है कि पूरे केंद्र की परीक्षा कैंसिल करने के बजाय दो कमरे, जहां सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे, उनकी परीक्षा कैंसिल हो सकती है। अंतिम फैसला एनटीए को लेना है।
रूम नंबर 13-14 में नकल कराने का आरोप, उसमें सीसीटीवी भी खराब था
360 स्टूडेंट्स की प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारित किया गया था। यहां कमरा नंबर-13 और 14 में बाहरी शिक्षकों के नकल कराने की शिकायत की गई। उस कमरे में सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था। मामले को लेकर सीएस दीपक पाहूजा ने बताया, एक दिन पहले कैमरे खराब हो गए थे। अभिभावकों ने बताया, परीक्षा के दौरान कैंपस में एक बाहरी व्यक्ति की बाइक लगी थी। इसे पुलिस ने जब्त किया है। काजीमाेहम्मदपुर थानाध्यक्ष माेहम्मद सुजाद्दीन ने बताया, परीक्षा केंद्र में कोचिंग से जुड़े शिक्षक को देखकर अभिभावकों ने हंगामा किया है।
काॅर्डिनेटर बोले- अपने फीडबैक एनटीए को दें परिजन और बच्चे
एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के को-ऑर्डिनेटर विभव विक्रांत ने बच्चों के परिजनों से कहा- वे अपने फीडबैक एनटीए को दें। परीक्षा कैंसल करने की मांग पर उन्होंने कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। कैंडिडेट के लॉगिन एंड डैशबोर्ड से फीडबैक दिया जा सकता है। वैसे ऑब्जर्वर से जानकारी ली गई है, रिपोर्ट एनटीए को भेजी जाएगी। सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्रों के अंदर सीसीटीवी लगाने की अनिवार्यता नहीं थी। जहां- जहां सीसीटीवी लगे थे, उनके फुटेज को जांच के लिए संरक्षित किया गया है।
ओएमआर शीट को नहीं भर पा रहे थे कई बच्चे
छोटे-छोटे बच्चे ओएमआर शीट को नहीं भर पा रहे थे। इसमें उन्हें परेशानी हो रही थी। इसलिए वीक्षक उनकी मदद कर रहे थे। बाहरी व्यक्ति द्वारा परीक्षा में नकल कराने का कोई मामला ही नहीं है। यह आरोप बिल्कुल निराधार है।
-दीपक पाहूजा, एसके मदर इंटरनेशनल स्कूल।
Source : Dainik Bhaskar