बिहार (Bihar) के सीतमढ़ी (Sitamarhi) जिले के सुरसंड प्रखंड में आसमान से चांदी की ‘बारिश’ (Silver Rain) से लोग हैरान हैं. बुधवार की सुबह जब लोग नींद से जगे तो हैरान रह गए. लोगों ने सुरसंड के टॉवर चौक से बाराही गांव तक जाने वाली सड़क पर चांदी बिखरी पाई गई. सुबह-सुबह चांदी की ‘बारिश’ से इलाके के लोग हैरत में पड़ गए.

Image result for चांदी का बारिश"

लोग सड़कों पर बिखरी चांदी की छोटी-छोटी बूंदों को चुन कर घर ले जाने लगे हैं. सभी एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि इतनी भारी मात्रा में सुरसंड की सड़कों पर शुद्ध चांदी कहां से आई. बता दें कि नेपाल बॉर्डर पास में ही इसलिए आशंका जताई जा रही है कि कोई तस्कर किसी बोरी में चांदी ले जा रहा होगा और बोरी फट जाने से चांदी रास्ते भर गिरती चली गई होगी.

Image result for चांदी का बारिश"

आसमान में चांदी की बारिश को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लोगों को लग रहा है कि कोई चोर या तस्कर बोरियों में भर कर चांदी की बुंदकियां इस रास्ते से लेकर जा रहा हो और उसका बोरा फट गया हो. हालांकि नेपाल बॉर्डर नजदीक होने के कारण तस्करी के मामले से इनकार नहीं किया जा सकता है. सूचना पाकर सुरसंड पुलिस तहकीकात में जुट गई है.

Image result for चांदी का बारिश"

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.