मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) का लड़ाई से पूरा देश लड़ रहा है. डॉक्टर्स, पुलिस, पत्रकारों और कोरोना वॉरियर्स अपनी- अपनी भूमिका मजबूती से निभा रहे हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स भी मदद के हाथ लगातार बढ़ा रहे हैं. बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) कोरोना वायरस की इस जंग से लड़ने में हर संभव कोशिश कर रहे हैं. सरकार की मदद के साथ उन्होंने जरुरतमंदों के खाने-पीने, उनके इलाज और मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों उनके घर वापस भेजने में उनकी मदद कर रहे हैं. अभी तक वह सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचा चुके हैं. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया (Social Media) पर भी मदद मांगने वाले लोगों से संपर्क कर उनकी सहायता कर रहे हैं. सोनू सूद के इस कदम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
#AD
#AD
अपनी इस दरियादिली को एक्टर सोनू सून (Sonu Sood) ईश्वर का कर्म मान रहे हैं. ट्विटर पर जब केआरके उनके इस का की प्रशंसा की तो उन्होंने कहा कि मैं मदद करने वाला कौन होता हूं, मदद तो ऊपर वाला कर रहा है, मैं तो सिर्फ एक जरिया हूं.
Almighty is helping them brother. I am just the tool 🙏 https://t.co/xu0rBXNwFA
— sonu sood (@SonuSood) May 23, 2020
सोनू सूद ने कहा कि उनका मानना है कि इस वैश्विक संकट के समय में हर भारतीय को उसके परिवार के साथ रहने का अधिकार है और इसलिए उन्होंने राज्य सरकार से अनुमति लेकर प्रवासियों को उनके घर जाने में मदद की.
पैदल क्यों जाओगे दोस्त?? नम्बर भेजो। https://t.co/48vflmw4DA
— sonu sood (@SonuSood) May 22, 2020
उनके ट्विटर पर लगातार लोग उनसे मदद मांग रहे हैं, जिनका वो रिप्लाई लगातार कर रहे हैं. एक और व्यक्ति ने ट्वीट कर सोनू से मदद मांगी. उसने पोस्ट किया, सर प्लीज ईस्ट यूपी में कहीं भी भेज दो सर. वहां से पैदल जाएंगे अपने गांव. इस पर सोनू ने कहा, पैदल क्यों जाओगे दोस्त? नंबर भेजो.
भई चक्कर लगाना बंद करो और Relax करो। दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे। details भेजो❣️ https://t.co/Ygne5gPuGz
— sonu sood (@SonuSood) May 22, 2020
हाल ही में बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति ने ट्वीट कर कहा कि हम लोग 16 दिन से पुलिस चौकी के चक्कर लगा रहे हैं. कोई मदद नहीं कर रहा है. हमें बिहार जाना है. इस ट्वीट पर सोनू ने रिप्लाई करते हुए कहा, ‘भाई चक्कर लगाना बंद करो और रिलैक्स करो. दो दिन में बिहार में अपने घर का पानी पियोगे, डिटेल्स भेजो.
सोनू ने इससे पहले भी बिहार के कई मजदूरों को उनके घर पहुंचाए. ट्विटर के माध्यम से भी जो लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं, सोनू हर किसी की मदद कर रहे हैं. उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित होटल के दरवाजे भी मेडिकल वर्कर्स के लिए खोले. इसके पहले जब देश में लॉकडाउन लगा तो उन्होंने अपने पिता शक्ति सागर सूद के नाम पर एक स्कीम लॉन्च की थी जिसके तहत वो रोज 45 हजार लोगों को हर रोज खाना खिला रहे थे.
Input : News18