कोरोना वायरस (Covid-19) लॉकडाउन के दौरान जब पूरे देश में आवाजही ठप थी। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था। उस दौर में सोनू सूद (Sonu Sood) की दरियादिली को आखिर कौन भूल सकता है। सूद ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब उन्होंने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। प्रवासी मजदूरों को जॉब दिलाने के लिए उन्होंने एक ऐप (App) लॉन्च किया है। इस ऐप का नाम प्रवासी रोजगार (Pravasi Rojgar) है। इसके जरिए प्रवासी श्रमिकों के लिए नौकरी खोजने, सभी आवश्यक जानकारी और लिंक प्रदान करेगी।

#AD

#AD

इस ऐप में 500 से अधिक कंपनियां जुड़ी हुई हैं। जो कि कंस्ट्रक्शन (construction), इंजीनियरिंग (engineering), कपड़े-पोषाक (apparel), हेल्थकेयर (healthcare), ऑटोमोबाइल (automobile), ई-कॉमर्स (e-commerce) बीपीओ (BOPs) और लॉजिस्टिक (logistic) सेक्टर से हैं।

इस ऐप के बारे में आधिकारिक बयान जारी कर सोनू ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों में इस पहल को डिजाइन करने के लिए बहुत सारी सोच, योजना और तैयारी की गई है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि यह हर जगह हो और देश में पहले से चल रहे काम पर इसका निर्माण हो। इस ऐप के जरिए प्रवासी मजदूरों को समय समय पर ट्रेनिंग भी दी जाएगी। जैसे इंग्लिश स्पीकिंग जैसे कोर्स शामिल है। इसमें गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं के विकास और कौशल के विकास में जमीनी स्तर पर शामिल बड़े संगठनों के साथ बड़े पैमाने पर विचार-विमर्श किया गया है।

24 घंटे की हेल्पलाइन के साथ इसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोयम्बटूर, अहमदाबाद और तिरुवनंतपुरम सहित सात शहरों में बनाए गए हैं।

Input : Money control

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD