फिल्मों में विलेन बनकर लोगों का मनोरजंन करने वाले एक्टर सोनू सूद sonu sood ने कोरोना काल मे सबका दिल जीत लिया है. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों और छात्रों को उनके घर पहुंचाया. इसके बाद उन्होंने किसान को ट्रैक्टर देकर लोगों के लिए असल लाइफ के हीरो बन गए. यहां तक की सोनू सूद ने अपने जन्मदिन के मौके पर मजदूरों को तीन लाख नौकरियां दिलवाने में मदद करने का दावा भी किया है. इन सब के बावजूद भी सोनू सूद अपने इस नेक काम के सिलसिले को जारी रखे हुए हैं.

हाल ही में सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आंकड़ों का एक ब्यौरा शेयर किया है. ये आंकड़े बताते हैं कि एक्टर से मदद के लिए रोज कितने लोग संपर्क करते हैं.इन आंकड़ो को शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा, ‘ 1137 मेल, 19000 फेसबुक मैसेज, 4812 इंस्टा मैसेज और 6741 ट्विटर मैसेज. ये आझ के हेल्प मैसेज हैं. एवरेज आंकड़े देखे तो करीब इतनी रिक्वेस्ट मुझे रोज मदद के लिए मिलती है. एक इंसान होने के तौर पर ये असंभव है कि आप इनमें हर किसी तक पहुंच पाएं. लेकिन फिर भी मैं अपनी पूरी कोशिश करता हूं. ‘

सोशल मीडिया पर कई बार कुछ लोगों ने उनसे बेवजह मदद भी मांगी है, इस पर सोनू भी जवाब देने से पीछे नहीं हटे. वो बिना किसी को दुख पहुंचाए समझदारी से सभी को जवाब देते आए हैं. बताते चलें कि सोनू सूद लगातर लोगों की सहायता कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में मुंबई पुलिस को 25 हजार फेसशील्ड डोनेट किए हैं. इसका जिक्र महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट के जरिए दी थी. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान मदद की कहानियों पर सोनू सूद जल्द ही एक किताब प्रकाशित करने वाले हैं.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD