बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में सभी लोगों के रिऐक्शन आए। हालांकि इस मुद्दे को कुछ लोगों ने अपने पर्सनल फायदे के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया और दूसरे लोगों पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। एक बड़े वर्ग को ऐसा लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत का मजाक बनाया जा रहा है। सोनू सूद भी इस बात से काफी नाराज हैं कि बहस सुशांत की मौत से भटक कर दूसरी दिशा में मोड़ दी गई है।

सोनू सूद ने कहा है कि अगर आज सुशांत सिंह राजपूत जिंदा होते तो अपने नाम पर चल रहे सर्कस को देखकर हंस रहे होते। इस बारे में एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए सोनू ने कहा कि हर व्यक्ति को पता है कि इसमें आखिर क्या होगा। उन्होंने कहा कि जो लोग सुशांत से कभी मिले तक नहीं हैं वे सामने आकर उनकी तरफ से बोल रहे हैं। सोनू ने कहा कि ये लोग सिर्फ खबरों में आने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

इस मुद्दे पर सोनू ने आगे कहा कि वह सुशांत सिंह राजपूत से कई बार मिल चुके थे। यहां तक कि सुशांत और सोनू साथ में जिम में वर्कआउट किया करते थे। उन्होंने कहा कि बाहर से आने के बाद भी सुशांत ने कम समय में काफी कुछ अचीव किया था। सोनू ने कहा कि सुशांत शायद उन लोगों पर हंसते जो खुद ही उनके प्रवक्ता बने घूम रहे हैं जबकि सुशांत का परिवार खामोशी से अपने घर पर बैठा है।

सोनू ने कहा कि एक वक्त के बाद लोग सुशांत को भूलने लगेंगे और उसके बाद सुशांत के लिए हल्ला मचाने वाले लोगों को नया टॉपिक मिल जाएगा जिसपर ये अपनी बिन मांगी ओपिनियन देने लगेंगे। उन्होंने कहा कि आजकल जो हो रहा है इसे देखकर उन्हें बेहद दुख होता है। बता दें कि सोनू सूद इससे पहले बिना नाम लिए कंगना रनौत पर भी निशाना साध चुके हैं। उन्होंने कहा था कि जो लोग कभी सुशांत से मिले नहीं वे उनके बारे में बोल रहे हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD