दुनिया भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले और आर्थिक ग्रोथ को लेकर गहराती चिंताओं ने सोने में सेफ इन्वेस्टमेंट (Gold Safe Investment Demand) की रफ्तार को और बढ़ा दिया है. इसी वजह से घरेलू बाजार में सोने के दाम नए शिखर (Gold Price at all time high) पर पहुंच गए. बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 1365 रुपये तक बढ़ गए. इस दौरान दिल्ली में एक किलोग्राम चांदी के दाम पहली बार 72,726 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कमजोर डॉलर, केन्द्रीय बैंकों के ओर से प्रोत्साहन उपायों और बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों से सोने की सेफ इन्वेस्टमेंट में इजाफा हुआ है. प्राकृतिक आपदा, महामारी और राजनैतिक तनाव के समय सोने में निवेश सुरक्षित माना जाता है. पांच साल के अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड में मंगलवार को रिकॉर्ड गिरावट आई. जबकि बेंचमार्क 10 साल के ट्रेजरी की यील्ड पांच महीने के निचले स्तर पर गिर गई.

#AD

#AD

Gold jewellery demand to grow 6-7% in medium to long-term: Icra ...

सोने की नई कीमतें (Gold Price on 5 August 2020)

बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव अब तक के नए उच्चतम स्तर पर 56,181 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इससे पहले मंगलवार को ये 54,816 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. इस दौरान सोने में 1365 रुपये प्रति दस ग्राम की सबसे बड़ी तेजी दर्ज हुई है. वहीं, मुंबई में सोने के दाम बढ़कर 55201 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए.

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने ने नई ऊंचाई को छुआ 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव आज 2020 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया. अमेरिकी सोना वायदा 0.9% की बढ़त के साथ 2.039 डॉलर पर बंद हुआ. इस साल, वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में 33 फीसदी की तेजी आई है.

सोने की कीमतों तेजी क्यों आई

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनॉलिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें नए शिखर 2,032 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, चांदी के दाम 26.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए. इसी वजह से घरेलू बाजार में सोने के दाम बढ़ें.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD