स्टेशन रोड के 122 वैध दुकानदारों के विस्थापन, थर्मल पावर की पाइपलाइन से प्रभावित किसानों की समस्या समेत अन्य ज्वलंत मुद्दों के समाधान की मांग काे लेकर सोमवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी से मिले। उन्हें मांगों का तीन अलग-अलग ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री ने बताया कि 50 वर्ष पूर्व से रेलवे की जमीन पर दुकान बना व्यवसाय कर रहे लोगों को नगर निगम ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए 20 अगस्त तक दुकान हटाने का फरमान जारी किया है।
इस संबंध में डीएम को बताया गया है कि वे लोग 1972 से रेलवे की उस जमीन पर व्यवसाय कर रहे हैं। 2021 तक का रेवेन्यू भी रेलवे को एडवांस दे चुके हैं। डीएम ने प्रतिनिधिमंडल की बातें सुनने के बाद रेलवे व नगर निगम के अधिकारियाें से बात करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही कांटी थर्मल पावर की पाइपलाइन से प्रभावित किसानों ने जमीन का भुगतान आवासीय दर पर करने और एक परिजन को एनटीपीसी में नौकरी देने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने शहर काे नारकीय स्थिति से उबारने का आग्रह भी डीएम से किया है।
Source : Dainik Bhaskar