बीआरए बिहार विवि ने स्नातक व पीजी की परीक्षाओं के लिए फिर कैलेंडर तैयार किया है। पुराने परीक्षा कैलेंडर के अनुसार परीक्षा न हो पाने से विवि की ओर से नया कैलेंडर तैयार किया गया है। इसे विवि ने जारी भी कर दिया है। नये कैलेंडर के अनुसार (सत्र 2017-20) पार्ट-टू की परीक्षा 18 नवंबर से शुरू होगी और रिजल्ट 30 दिसम्बर को जारी किया जाएगा।
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक व पीजी का फिर से बनाया परीक्षा कैलेंडर
इससे ठीक पहले के परीक्षा कैलेंडर में यह परीक्षा 15 अक्टूबर से ही शुरू होने वाली थी और रिजल्ट 30 नवंबर को जारी होना था। इसी सत्र के पार्ट-थ्री की परीक्षा सात मई 2020 से शुरू होगी। रिजल्ट 30 जून को जारी किया जाएगा। स्नातक पार्ट-वन (सत्र 2018-21) की परीक्षा अब 30 नवंबर से होगी। यह परीक्षा पहले 15 नवंबर से शुरू होने वाली थी। परीक्षा का समय 15 दिन आगे बढ़ा दिया गया है। इसका रिजल्ट 30 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा। इधर, पीजी फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2018-20) की परीक्षा 15 दिसंबर से होगी। यह परीक्षा 25 नवंबर से होने वाली थी। इसी सत्र के सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा 20 अप्रैल 2020 से होगी। थर्ड सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा 21 जुलाई 2020 से होगी। फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 1 अक्टूबर 2020 से होगी।
पीजी परीक्षा ओएमआर शीट की कॉपी से ली जाएगी। कॉपी के पहले पेज पर ओएमआर होगा। इसमें छात्र अपना रोल व रजिस्ट्रेशन नंबर आदि का जिक्र करेंगे। साथ ही पहले पेज पर बार कोडिंग भी रहेगा। यह बदलाव अगले महीने से शुरू होने वाली पीजी (सत्र 2018-20) के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा से किया जाएगा। नई कॉपी का कवर पेज ओएमआर का होगा। यह तीन पार्ट में होगा। तीनों पर बार कोड रहेगा। इससे कॉपी बदलने का डर नहीं रहेगा।
मूल्यांकन के बाद परीक्षक ओएमआर शीट पर ही मार्क्स चढ़ाएगा जाएगा। उसका कंप्यूटर से टेबुलेशन होगा। बता दें कि स्नातक पार्ट-थ्री में भी इस बार कॉपी बदली गई है।
मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के पीजी विभाग व कॉलेजों का समय अब सात घंटे कर दिया गया है। इस संबंध में कुलसचिव ने शनिवार को आदेश जारी कर दिया। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पीजी विभाग व कॉलेज खुले रहेंगे। शिक्षक व कर्मचारियों के लिए साप्ताहिक काम 40 घंटे का कर दिया गया है। प्रतिदिन कम से कम पांच घंटे काम करना होगा। इसके अलावा बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस का रिकॉर्ड हर महीने की 20 तारीख तक विवि कुलसचिव कार्यालय में जमा करना है। इसके बाद ही उस महीने का वेतन तैयार होगा। सभी विभागाध्यक्षों व कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है।
इस साल एडमिशन लेने वाले की परीक्षा मार्च में
इस साल स्नातक (सत्र 2019-22) पार्ट में एडमिशन लेने वाले छात्रों के पार्ट-वन की परीक्ष 15 मार्च 2020 से शुरू होगी। जबकि रिजल्ट 20 मई को जारी कर दिया जाएगा। वहीं पार्ट-टू 7 मार्च 2021 से होगी। इन्हीं छात्रों के पार्ट-थ्री की परीक्षा 7 मार्च 2022 से शुरू होगी।
Input : Hindustan