बीआरए बिहार विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट टू के प्रमोटेड छात्रों की विशेष परीक्षा लेगा। यह परीक्षा पार्ट थ्री की परीक्षा के साथ ही होगी। इसका फैसला शनिवार को हुई परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने की।
बैठक के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि प्रमोटेड छात्र 30 नवंबर तक अंडरटेकिंग देकर पार्ट थ्री का परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पार्ट टू की विशेष परीक्षा और पार्ट थ्री की परीक्षा होगी। पार्ट टू में करीब 15 हजार छात्र प्रमोटेड हैं, जिनकी परीक्षा होनी है। प्रमोटेड छात्र पार्ट थ्री का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पिछले तीन दिन से विवि में हंगामा कर रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विशेष परीक्षा की तारीख जल्द जारी कर दी जाएगी।
परीक्षा विभाग में छात्रों ने किया हंगामा : पार्ट टू में प्रमोटेड छात्र शनिवार को एक बार फिर विवि में हंगामा किया। दोपहर को छात्र परीक्षा विभाग पहुंचे और फॉर्म भरवाने के लिए हंगामा करने लगे। काफी देर तक छात्रों ने परीक्षा विभाग में हंगामा किया। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक से कहा कि विवि की गलती के कारण उनका रिजल्ट पेंडिंग है या वह प्रमोटेड हैं। छात्रों का कहना था कि विवि की गलती के कारण उनके अंक मार्क्सशीट पर नहीं जोड़े गये हैं। काफी देर तक हंगामा के बाद जब परीक्षा नियंत्रक ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया तब छात्र माने।
पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2018-20 का रिजल्ट हुआ जारी
पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2018-20 का रिजल्ट विवि ने शनिवार को जारी कर दिया। इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं। सेमेस्टर थ्री का रिजल्ट के लिए गुरुवार को छात्रों ने प्रोवीसी के चैंबर में काफी हंगामा किया था। छात्रों का कहना था कि नौ महीने से सेमेस्टर थ्री का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार, सेमेस्टर थ्री के रिजल्ट में कई छात्रों के अंकों में गड़बड़ी थी। लगातार शिकायत के बाद इसमें सुधार कर रिजल्ट जारी किया गया। पीजी थर्ड सेमेस्टर के रिजल्ट में कुछ छात्रों ने गड़बड़ी की भी शिकायत की है। एक छात्र ने बताया कि पीजी केमेस्ट्री के एक छात्र को सी 10 पेपर में 299 अंक लिखे हुए हैं।
चार तक भरा जाएगा बीएचएमएस का परीक्षा फॉर्म
बीआरए बिहार विवि में एमडी होम्योपैथिक रेगुलर पार्ट वन सत्र 2019-22 और पार्ट टू सत्र 2018-21 के परीक्षा फॉर्म चार दिसंबर तक भरे जाएंगे। इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर से फॉर्म भरने की तारीख जारी की गयी है। इसके अलावा बीएचएमएस पहले से लेकर चौथे वर्ष तक की पुराने कोर्स की परीक्षा, बीएचएमएस के दूसरे और और तीसरे वर्ष नए कोर्स और बीएचएमएस पहले वर्ष की सप्लीमेंट्री की परीक्षा का फॉर्म भी चार दिसंबर तक भरे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यह फॉर्म 500 रुपये लेट फाइन के साथ नौ दिसंबर तक भरे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा फॉर्म भरने से पहले कॉलेजों को आयुष मंत्रालय से मिले अनुमति पत्र को भी दिखाना होगा। कॉलेजों से शिक्षकों की सूची भी मांगी गयी है।
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)