स्नातक पार्ट वन सत्र 2019-22 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की मोहलत मंगलवार को खत्म हो रही है। विलंब शुल्क के साथ आवेदन का विकल्प पहले ही खत्म किया जा चुका है। पहले पांच जुलाई तक बिना शुल्क और विलंब शुल्क के साथ 9 जुलाई तक यह मौका था। इस तिथि तक भी अगर कोई आवेदन से वंचित रह जाता है तो अवधि विस्तार के बारे में प्रभारी कुलपति प्रो. राजेश सिंह के स्तर पर ही कोई फैसला हो सकता है। प्रभारी कुलपति का मानना है कि काफी समय दिया जा चुका है जिससे आवेदन की मोहलत फिर बढ़ाने की जरूरत तो नहीं पड़नी चाहिए। बावजूद एडमिशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी को अगर लगता है कि अवधि फिर बढ़ाई जानी चाहिए तो देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सोमवार को मुख्यालय पहुंच रहे हैं और प्रगति की समीक्षा करेंगे।
Input : Dainik Jagran