ललिता नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में 2018 में स्नातक पास अविवाहित छात्राओं कन्या उत्थान योजना  के तहत मिलने वाली 25 हजार रुपये तीन माह के अंदर सभी के बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे। उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्नातक पास अविवाहित छात्राओं जो वर्ष 2018 में स्नातक पास की हैं, उनके खाते में मार्च माह तक कन्या उत्थान योजना की राशि भेज दी जाएगी। बता दें कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों के छात्राओं को अब तक शिक्षा विभाग की ओर से दी जाने वाली 25 हजार रुपये की सहायता राशि अब तक नहीं मिली है। 2018 में स्नातक पास सैकड़ों छात्राएं सहायता राशि नहीं मिलने को लेकर विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।

अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. अशोक कुमार झा ने कहा कि कई छात्राओं के प्रमाणपत्रों की जांच कर ऑनलाइन संबंधित विभाग को भेजा गया है। विभाग द्वारा स्नातक पास छात्राओं के खाते में राशि भेजी जाएगी। बता दें कि अविवाहित छात्राओं को स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि के रूप में 25 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके लिए संबंधित पोर्टल पर उत्तीर्ण होने से संबंधित विवरण के साथ आवेदन देना होता है। विश्वविद्यालय में इनका मिलान किया जाता है।

बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर की छात्रा पल्लवी कुमारी कहती हैं, सत्र 2015-18 में प्रथम श्रेणी से स्नातक परीक्षा पास की थी। अब तो स्नातकोत्तर परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुकी हूं। इसके बाद भी कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाली 25 हजार रुपये सहायता राशि अब तक नहीं मिली है। इससे आगे की पढ़ाई करने में बाधा आ रही है। इसी कॉलेज की काजल कुमारी कहती हैं, सरकार ने अब स्नातक पास करने पर 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है, लेकिन सरकारी घोषणाएं हवा-हवाई साबित हो जाती है। ससमय प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से आगे की पढ़ाई जारी रखने में कठिनाई आती है। छात्राओं को अगर ससमय सहायता राशि मिल जाए तो महिला शिक्षा में और विकास दर्ज किया जाएगा।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD