गुरुवार को केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय के औचक निरीक्षण में स्मार्ट क्लास के लिए तैयार सिलेबस के पेन ड्राइव में पोर्न साइट का फोल्डर मिलने से हड़कंप मच गया। जिला शिक्षा कार्यालय ने इसकी जांच का आदेश दिया है। डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान मामले की जांच करेंगे।
ज्ञात हो कि मैट्रिक परीक्षा को लेकर स्कूलों में चल रही स्मार्ट क्लास का हर दिन औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ पढ़ाने का तरीका भी देखा जा रहा है। इसी दौरान उक्त मामला सामने आया। इस संबंध में डीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि पार्न साइट से संबंधित फोल्डर मिलने की जानकारी मिली है। जांच की जायेगी। हो सकता है कि पेन ड्राइव में वायरस के कारण ऐसा हुआ हो। अगर किसी शिक्षक द्वारा वह फोल्डर डाला गया होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि स्कूलों में चल रही स्मार्ट क्लास के लिए सभी स्कूलों में विषयवार सिलेबस की सॉफ्ट कॉपी पेन ड्राइव में रखी जाती है। इसी पेन ड्राइव से शिक्षक पढ़ाते हैं।
Input : Live Hindustan