नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा सोमवार को स्मार्ट सिटी की पांच योजनाओं को शिलान्यास करेंगे। जिन योजनाओं का शिलान्यास होना है उनमें तीन सड़कें, कमांड एवं कंट्रोल भवन के निर्माण की योजना शामिल है। साथ ही वे शहरवासियों को जागरूक करने के अभियान की भी शुरुआत करेंगे। शिलान्यास के साथ ही इन योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सांसद अजय निषाद, महापौर सुरेश कुमार, उपमहापौर मानमर्दन शुक्ला के साथ निगम व एजेंसी के अधिकारी शामिल रहेंगे। सड़कों के शिलान्यास का कार्यक्रम बैरिया चौक, सरैयागंज टावर चौक व कल्याणी चौक पर होगा, जबकि कमांड एवं कंट्रोल भवन का शिलान्यास कंपनीबाग स्थित एमआरडीए भवन के पास होगा।

#AD

#AD

इन योजनाओं का होगा शिलान्यास

– रेलवे स्टेशन धर्मशाला चौक से तिलक मैदान, सरैयागंज टावर होते हुए अखाड़ाघाट पुल तक पेरिफेरल स्मार्ट रोड का निर्माण : 21.07 करोड़ रुपये

– रेलवे स्टेशन धर्मशाला चौक से ब्रहृापुरा, लक्ष्मी चौक होते हुए बैरिया चौक तक स्पाइनल स्मार्ट रोड का निर्माण : 42.04 करोड़

– आदर्श नगर थाना से कल्याणी चौक होते हुए हरिसभा चौक तक स्मार्ट रोड का निर्माण : 5.87 करोड़ रुपये सड़क की गुणवत्ता का मंत्री ने किया निरीक्षण

इमामगंज स्थित पीर मोमिन शाह मजार की मुख्य सड़क, गली एवं नाला के गुणवत्ता का निरीक्षण नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने किया। हजरत दाता पीर मोमिन शाह मजार दरगाह शरीफ पर जाकर चादरपोशी की। फातिया खानी मोहम्मद अली इमाम ने उनकेलिए दुआ की। मंत्री शर्मा को दरगाहशरीफ की ओर से दस्तारबंदी पगड़ी देकर नेशनल माइनॉरिटी सोशल फ्रंट के चेयरमैन सोहैल सिद्दिकी ने सम्मानित किया। मौके पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद अशरफ भारती, इमामगंज मोहल्ला समिति के अध्यक्ष मोहम्मद जावेद खान, इरफान अहमद, अबताबुन हसन, तमन्ना मुजफ्फर हसन, अख्तरी खातून, अनिल श्रीवास्तव, डॉ. रिजवान हैदर, साकेत सिह, मो. कमरुज्जमा, सैयद जवाहर हसन, मो. राजा, मो. नियाज, मो. साहिल, इमरान अहमद सैयद मुमताज उल हसन आदि मौजूद थे।

– इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर भवन का निर्माण कार्य : 11.62 करोड़ रुपये

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD