एलएस कॉलेज की ढहती विरासत को स्मार्ट सिटी योजना का सहारा मिलेगा। कॉलेज में जीर्णोद्धार कार्य हाेंगे। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने नगर निगम को 38 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में 22 योजनाएं शामिल हैं। प्राचार्य डॉ. ओपी राय के अनुसार 22 अगस्त को प्रस्तावित निगम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर संभव है। पिछले सप्ताह नगर आयुक्त ने एलएस कॉलेज का निरीक्षण कर प्रस्ताव मांगा था। उल्लेखनीय है कि योजना के तहत मेन बिल्डिंग, साइंस-आर्ट्स ब्लॉक, न्यू हॉस्टल, लंगट हॉस्टल, ड्यूक हॉस्टल, तारामंडल, स्पोर्ट्स काउंसिल भवन का जीर्णोद्धार, बाउंड्री वाल, मेन गेट, ट्यूटोरियल ब्लॉक, दिनकर पार्क, ड्रेनेज सिस्टम, सड़क, स्मार्ट क्लास रूम, कम्युनिटी हॉल का निर्माण और पेंटिंग आदि के काम हाेंगे।
1995 तक बिल्डिंग की देखरेख का जिम्मा था भवन निर्माण विभाग के पास | 122 साल पुराने इस कॉलेज की बिल्डिंग के रखरखाव का जिम्मा 1995 तक भवन निर्माण विभाग के पास था। फिर यह कॉलेज के जिम्मे आ गया। प्राचार्य के अनुसार कॉलेज का रिसोर्स कम हाेने से मरम्मत संभव नहीं है। फिर भवन निर्माण विभाग को रखरखाव के लिए पत्र भेजा था। कॉलेज को हेरिटेज का दर्जा प्राप्त है। ऐसे में भवन प्रमंडल ने साढ़े 4 करोड़ का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। स्वीकृति मिलने पर भवन निर्माण विभाग ही देखरेख करेगा।
Source : Dainik Bhaskar