शहर में चार दिनों से हो रही बारिश ने नगर निगम की जलनिकासी व्यवस्था की कलई खोल दी है। सड़क से लेकर अस्पताल जलमग्न हैं। मंगलवार को दिन भर रुक-रुककर हुई बारिश से परेशानी और बढ़ गई। पूरा शहर कीचड़ व पानी से बजाबजा रहा है। वहीं, नगर निगम स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर की सड़कों व सरकारी कार्यालयों से पानी निकालने में फेल साबित हो रहा है।
सर्किट हाउस, कलेक्ट्रेट, नगर निगम कार्यालय, सरकारी बस स्टैंड, शिक्षा उप निदेशक कार्यालय परिसर, सदर अस्पताल सहित कई सरकारी भवनों के परिसर में अब भी पानी जमा है। धीरे-धीरे वहां से पानी निकल रहा है। अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद दिनभर स्वयं जल निकासी के लिए जगह-जगह जारी कार्यों की मॉनिटरिंग की। वहीं, बीबीगंज गोविंदपुरी रोड पूरी तरह से जलमग्न है। इस रोड में अब भी भारी जलजमाव है। राहगीरों को सड़क और नाला का पता ही नहीं चल रहा है। सोमवार को भी इस रोड में घुटने तक पानी जमा था। यही नहीं, इस रोड में स्थित कई लोगों के घरों में भी बारिश का पानी घुस गया है। सड़क, नाला ही नहीं बगल का पोखर भी एक बराबर दिख रहा है।
Input : Hindustan