अगर आपको राह चलते कोई हाथ दे और चमत्कार की बात करें तो फिर आप सतर्क हो जाएं। क्योंकि साधु के रूप में ढोंगी घूम रहे हैं जो आपको ठग लेंगे। मुजफ्फरपुर में एक ऐसी घटना हुई है जो लोगों को सीख देने वाली है। नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील में रविवार की दोपहर एक वृद्ध महिला को अंधविश्वास के जाल में फंसाकर ठगी कर ली गई।
आरोपित बाबा महिला से लाखों के जेवर व नकदी लेकर भाग निकला। मामले में महिला ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, ताकि आरोपित की पहचान कर गिरफ्तारी की जा सके। नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सर सैयद कॉलोनी इलाके की महिला रीना पांडेय मोतीझील में खरीदारी करने को आई थी। उनके पति रिटायर्ड आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं। बताया जाता है कि एक बाबा द्वारा महिला को अंधविश्वास की बातें बताकर झांसे में ले लिया गया। बाबा ने कहा कि मेरे द्वारा बताए काम करो तो भगवान खुश होंगे। फिर बाबा ने उनके सभी जेवर उतरवा लिए। आगे कहा कि अपना पर्स यहीं पर छोड़कर 51 कदम चलकर वापस आए।
तब भगवान की कृपा उनपर बरसने लगेगी। महिला द्वारा ऐसा ही किया गया। लेकिन जैसे ही महिला 51 कदम चलकर आगे गई। आरोपित बाबा जेवर व अन्य सामान लेकर भाग निकला। अगर आप के यहां भी कोई ऐसा धोखेबाज आए तो सावधान रहने की जरूर है। हालांकि यह हैरान करने वाला मामला जरूर है लेकिन पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैंं। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जाता रहा है। कभी भी अंधविश्वास में पड़ने से लोगों को बचना चाहिए कोई ऐसे लोग किसी का भाग्य नहीं बदलते बल्कि ठगने की फिराक में रहते हैं।
- मुजफ्फरपुर में अंधविश्वास के जाल में फंसा वृद्धा के लाखों रुपये के जेवर ले भागा धोखेबाज
- पीडि़ता ने नगर थाने में दर्ज कराई शिकायत, पुलिस कर रही जांच
- आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगालाा
Input: Dainik Jagran