इस वर्ष श्रवणी मेला में कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने रूट में आंशिक परिवर्तन किया है। बाबा गरीबनाथ मंदिर तक जाने के लिए हरिसभा चौक से रूट परिवर्तित होगा। कांवरियों को पानी टंकी चौक होते हुए जिला स्कूल की ओर ले जाया जाएगा। यहां से हाथी चौक, अमर सिनेमा रोड होते हुए कांवरिए छोटी कल्याणी पहुंचेंगे। यहां से पुराने रूट प्रभात सिनेमा होकर वे मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। समाहरणालय के सभागार में डीएम आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में श्रवणी मेला की तैयारी बैठक में रूट को लेकर यह निर्णय लिया गया। इस रूट से शहर के आमलोगों को रविवार व सोमवार को होने वाली परेशानी को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग पर प्रशासन विचार कर रहा। बैठक में अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन अतुल कुमार वर्मा, एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार, पश्चिमी अनिल कुमार दास, अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद, बाबा गरीबनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित विनय पाठक आदि मौजूद थे।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.