मंगलवार को हुई हल्की बारिश से शहर में नारकीय हालात पैदा हो गया। बारिश ने नगर निगम के नाला उड़ाही की पोल खोल दी। नाला से पानी नहीं निकल पाने के कारण सड़कों एवं गली-मोहल्लों में पानी जमा हो गया। इसके कारण लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया। जर्जर सड़कों पर पानी जमा होने से लोग दिन भर दुर्घटना के शिकार होते रहे।
मंगलवार को दिन में हुई बारिश के कारण जवाहर लाल रोड, मोतीझील, क्लब रोड, केदारनाथ रोड, अंडी गोला रोड, स्टेशन रोड, आम गोला रोड समेत शहर की कई सड़के जलजमाव का शिकार हो गई। वहीं क्लब रोड में नाला जाम होने के कारण पानी को पानी उफनाने लगा। सबसे ज्यादा परेशानी जर्जर जवाहर लाल रोड में हुई। टूटी सड़क के पानी में डूबने के कारण वाहन चालक गिरते नजर आए।
स्टेशन रोड में पानी जमा होने के कारण आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी हुई। बारिश के कारण नाला उड़ाही कर सड़क किनारे रखा कीचड़ सड़कों पर फैल गया जिससे वहां नारकीय हालात पैदा हो गए। जलजमाव को दूर करने के लिए निगम के कर्मचारियों ने पूरे दिन जमकर पसीना बहाया।
Input : Dainik Jagran